जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... क्षेत्र के लोग नहीं समझ रहे कोरोना के घातक परिणाम शिवपुरी में लोकडाउन का असर नगर की बस्तियों में वेअसर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
क्षेत्र के लोग नहीं समझ रहे कोरोना के घातक परिणाम
शिवपुरी में लोकडाउन का असर नगर की बस्तियों में वेअसर साबित होता दिख रहा है हालांकि मुख्य मार्गों पर पुलिस की चाकचौबंद व्यबस्था के दम पर पुलिस लोगों को बापस घर जाने को तो मजबूर कर देती है परन्तु मुख्य मार्ग को छोड़ मोहल्लों की गलियों में इसका असर वेअसर दिखाई दे रहा है, मुख्य मार्गो से वापिस लौटाए गये लोगों द्वारा ही अपनी मोहल्ले की गली को ही अव्यबस्थित कर दिया है मोहल्लों की गलियों में छः फिट की दूरी पर रहने के नियम को तारतार किया जाना किसी भी गली में देखा जा सकता है लोग अपने ही घरों के सामने भीड़ लगा कर देखे जा सकते है।
फिजिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा उड़ाई जा रही है कर्फ्यू की धज्जियां
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में कर्फ़्यू के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है थाना फिजिकल के सामने मुख्य मार्ग पर स्थति दुकानों पर जनता व दुकानदारों द्वारा कर्फ़्यू को लेकर दिये गये निर्देशों का खूब उलंघन किया जा रहा है थाना फिजिकल के पास बैंक व कियोस्क सेंटर पर कोरोना के वायरस को खुल्ला आमंत्रण दिया जा रहा है यहां न तो दूरी बनाई जा रही न ही किसी नियमों का पालन किया जा रहा है हालात इतने खस्ता है कि बैंक व कियोस्क सेंटर पर एक साथ लोंगो का झुंड का झुंड देंखने को मिलता है।
कालोनियों में रहने वाले लोग भी लगता है कि इस खतरनाक विमारी से अनजान है देंखने में ऐसा लगता है कि इन लोंगो को इस खतरनाक वायरस के वारे में शायद कुछ पता ही न हो क्यों कि गलियों में एक साथ कई लोग भीड़ लगाकर बैठे बात करते देखे जा सकते है।
फिजिकल थाना क्षेत्र में आने वाली सईशपूरा , संजय कॉलोनी व इंद्रा कॉलोनी में काफी संख्या में लोग एक जुट देखे जा सकते है।
इस सबकी एक बड़ी बजह मुख्य मार्गों पर मुस्तेदी से पुलिस की तैनाती है ।फिजिकल क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा दो बत्ती चौराहे व परशुराम चौराहा पर भी ब्रेकिट लगाए गये है जिसमें फ़ालतू निकलने वाले लोंगो को वापस अपने घर की ओर रवाना किया जाता है परन्तु यह लोग अपने घर पर न जाकर अपनी गलियों में ही घूमते रहते है।
माधव चौक पर लगातार चलाया जा रहा है अभियान
शहर में मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा विगत तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है जिनमें बेवजह घर से आये लोगों पर चालानी कार्यवाही की जाती है तो कुछ आये हुये लोगों के वाहनों की हवा निकाल कर सवव दिया जाता है कहीं उम्रदराज लोगों को निवेदन कर समझाइस यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा की जाती है परन्तु इन दिनों में कोरोना वायरस को लेकर बरतने बाली सावधानियों व निर्देशों का लोगों में जरा भी असर देंखने को नहीं मिल रहा है।
क्षेत्र के लोग नहीं समझ रहे कोरोना के घातक परिणाम
शिवपुरी में लोकडाउन का असर नगर की बस्तियों में वेअसर साबित होता दिख रहा है हालांकि मुख्य मार्गों पर पुलिस की चाकचौबंद व्यबस्था के दम पर पुलिस लोगों को बापस घर जाने को तो मजबूर कर देती है परन्तु मुख्य मार्ग को छोड़ मोहल्लों की गलियों में इसका असर वेअसर दिखाई दे रहा है, मुख्य मार्गो से वापिस लौटाए गये लोगों द्वारा ही अपनी मोहल्ले की गली को ही अव्यबस्थित कर दिया है मोहल्लों की गलियों में छः फिट की दूरी पर रहने के नियम को तारतार किया जाना किसी भी गली में देखा जा सकता है लोग अपने ही घरों के सामने भीड़ लगा कर देखे जा सकते है।
फिजिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा उड़ाई जा रही है कर्फ्यू की धज्जियां
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में कर्फ़्यू के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है थाना फिजिकल के सामने मुख्य मार्ग पर स्थति दुकानों पर जनता व दुकानदारों द्वारा कर्फ़्यू को लेकर दिये गये निर्देशों का खूब उलंघन किया जा रहा है थाना फिजिकल के पास बैंक व कियोस्क सेंटर पर कोरोना के वायरस को खुल्ला आमंत्रण दिया जा रहा है यहां न तो दूरी बनाई जा रही न ही किसी नियमों का पालन किया जा रहा है हालात इतने खस्ता है कि बैंक व कियोस्क सेंटर पर एक साथ लोंगो का झुंड का झुंड देंखने को मिलता है।
कालोनियों में रहने वाले लोग भी लगता है कि इस खतरनाक विमारी से अनजान है देंखने में ऐसा लगता है कि इन लोंगो को इस खतरनाक वायरस के वारे में शायद कुछ पता ही न हो क्यों कि गलियों में एक साथ कई लोग भीड़ लगाकर बैठे बात करते देखे जा सकते है।
फिजिकल थाना क्षेत्र में आने वाली सईशपूरा , संजय कॉलोनी व इंद्रा कॉलोनी में काफी संख्या में लोग एक जुट देखे जा सकते है।
इस सबकी एक बड़ी बजह मुख्य मार्गों पर मुस्तेदी से पुलिस की तैनाती है ।फिजिकल क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा दो बत्ती चौराहे व परशुराम चौराहा पर भी ब्रेकिट लगाए गये है जिसमें फ़ालतू निकलने वाले लोंगो को वापस अपने घर की ओर रवाना किया जाता है परन्तु यह लोग अपने घर पर न जाकर अपनी गलियों में ही घूमते रहते है।
माधव चौक पर लगातार चलाया जा रहा है अभियान
शहर में मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा विगत तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है जिनमें बेवजह घर से आये लोगों पर चालानी कार्यवाही की जाती है तो कुछ आये हुये लोगों के वाहनों की हवा निकाल कर सवव दिया जाता है कहीं उम्रदराज लोगों को निवेदन कर समझाइस यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा की जाती है परन्तु इन दिनों में कोरोना वायरस को लेकर बरतने बाली सावधानियों व निर्देशों का लोगों में जरा भी असर देंखने को नहीं मिल रहा है।
COMMENTS