जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भोपाल । मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर छाया सियासी संकट थम नहीं रहा है। जहां कांग्रेस नेतृत्व रूठे विधायको...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
सूत्रों के मुताबिक ओपीएस भदौरिया, जसवंत जाटव के मोबाइल फिलहाल बंद हैं और और इमरती देवी के ग्वालियर में होने की सूचना मिली है। इसके अलावा भी कुछ और कांग्रेस विधायक हैं, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
भोपाल । मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर छाया सियासी संकट थम नहीं रहा है। जहां कांग्रेस नेतृत्व रूठे विधायकों को मनाने में लगा है, वहीं अब ऐसी भी सूचना मिल रही है कि कुछ और कांग्रेस विधायक बीती रात से लापता है और कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में नहीं है। जबकि कुछ विधायकों ने अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी भी लौटा दिए हैं। यह खबर मिलते ही कांग्रेस आलाकमान में फिर हड़कंप मच गया है और लापता विधायकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
विधायकों की सुरक्षा को लेकर राजभवन ने पीएचक्यू से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में पीएचक्यू ने कहा कि 9 विधायकों की सुरक्षा बदली है। अब तक किसी भी विधायक ने सुरक्षा वापस नहीं की है।
गौरतलब है कि इससे पहले लापता रहे कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह आखिर लौट आए हैं। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के कथित इस्तीफे के बाद बिसाहूलाल भी लापता बताए गए थे। बिसाहूलाल के परिजनों ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी बताया जाता है कि वरिष्ठ विधायक बिसाहूलाल पिछले 3 दिनों से बेंगलुरु में थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बिसाहूलाल के हवाले से कहा कि वे शुरू से ही कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे और उनका पूरा समर्थन कमलनाथ के साथ है। कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और वरिष्ठ नेता विधायक बिसाहूलाल सिंह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और स्टेट प्लेन से भोपाल के लिए रवाना हो गए। इंदौर से कैबिनेट मंत्री बाला बच्चन भी उनके साथ भोपाल के लिए रवाना हुए।
भोपाल पहुंचकर वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले और बाद में मीडिया से कहा कि उन्हें न तो किसी ने बंधक बनाया और न ही कोई लालच दिया। उन्होंने कहा कि वे कभी भाजपा में नहीं जाएंगे। उन्होंने सीएम से बातचीत में अपने क्षेत्र में कार्य न होने पर नाराजगी तो जताई है और सीएम ने उनके कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया है।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आरोप
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आरोप है कि भाजपा ने तीसरी बार कांग्रेस सरकार गिराने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मैं उनके नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह, नरेन्द्रसिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध करूंगा कि यह सब करना बंद करें। सरकार पूरे पांच साल चलेगी।
COMMENTS