जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 17 मार्च से, 41 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व परीक्षा स्टेटस जारी कर्मचारी चयन ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
कम्प्यूटर आधारित 60 मिनट की परीक्षा रोज तीन शिफ्ट में 10 से 11, 1 से 2 और 4 से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर रिपोर्ट करें। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले प्रवेशद्वार बंद कर दिए जाएंगे जिसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 17 मार्च से, 41 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व परीक्षा स्टेटस जारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2019 टियर-1 परीक्षा 17 से 28 मार्च के बीच होगी। देशभर में तकरीबन 41 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत 11,06,041 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का स्टेटस एसएससी सेंट्रल रीजन की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध है। जिस पर अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि, शहर और केंद्र की जानकारी पा सकते हैं।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। पहचान पत्र पर नाम, फोटो, पिता का नाम आदि के साथ जन्मतिथि अंकित होना अनिवार्य है। पहचान पत्र पर दी जन्मतिथि प्रवेश पत्र पर अंकित जन्मतिथि से मेल खानी चाहिए। यदि पहचान पत्र पर जन्मतिथि अंकित नहीं है या प्रवेश पत्र से भिन्न है तो एक अतिरिक्त पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर अंकित जन्मतिथि प्रवेश पत्र से मेल खाती हो। इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।
लखनऊ में 14, पटना में सर्वाधिक 26 केंद्र
परीक्षा के लिए यूपी में सर्वाधिक 14 केंद्र लखनऊ में बने हैं। वाराणसी में 11, कानपुर में 9, प्रयागराज में 8, आगरा व गोरखपुर में 6-6, मेरठ में 2, मुजफ्फरनगर में 5, झांसी में 3, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद में एक-एक केंद्र बने हैं। लखनऊ में 126422, वाराणसी 93996, कानपुर 120093, प्रयागराज 61344, आगरा 69607, गोरखपुर 66460, मेरठ 41300, मुजफ्फरनगर 15920, झांसी 21902, अलीगढ़ 14930, बरेली 32871 व मुरादाबाद में 14477 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार के पटना में 26, मुजफ्फरपुर में 2, पूर्णिया में 2 जबकि दरभंगा-भागलपुर में 2-2, औरंगाबाद और आरा में एक-एक केंद्र हैं। पटना में 2,96,984, मुजफ्फरपुर 51334, पूर्णिया 26468, दरभंगा 14855, भागलपुर 20158, औरंगाबाद 8280 और आरा में 8640 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा के लिए यूपी में सर्वाधिक 14 केंद्र लखनऊ में बने हैं। वाराणसी में 11, कानपुर में 9, प्रयागराज में 8, आगरा व गोरखपुर में 6-6, मेरठ में 2, मुजफ्फरनगर में 5, झांसी में 3, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद में एक-एक केंद्र बने हैं। लखनऊ में 126422, वाराणसी 93996, कानपुर 120093, प्रयागराज 61344, आगरा 69607, गोरखपुर 66460, मेरठ 41300, मुजफ्फरनगर 15920, झांसी 21902, अलीगढ़ 14930, बरेली 32871 व मुरादाबाद में 14477 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार के पटना में 26, मुजफ्फरपुर में 2, पूर्णिया में 2 जबकि दरभंगा-भागलपुर में 2-2, औरंगाबाद और आरा में एक-एक केंद्र हैं। पटना में 2,96,984, मुजफ्फरपुर 51334, पूर्णिया 26468, दरभंगा 14855, भागलपुर 20158, औरंगाबाद 8280 और आरा में 8640 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
49 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सीजीएल-2019 टियर-1 परीक्षा
COMMENTS