जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन बामौरकला। बामौरकला कस्बे से चार किलोमीटर दूर ग्राम विजरावन में 35 बीघा खेत में खड़ी फसल में आग लग ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
बामौरकला। बामौरकला कस्बे से चार किलोमीटर दूर ग्राम विजरावन में 35 बीघा खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। ग्राम विजरावन में संतोष पुत्र मोहरबानसिंह लोधी, संयजसिंह, गोविंद, बृजभान, जंडेल के खेत पास-पास में है। करीब 35 बीघा जमीन है। सोमवार शाम के समय फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इनसे आसपास की खड़ी फसलों को भी अपनी चपेट में ले गया। आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड मंगाई गई थी, लेकिन जब तक आग बुझती, तब तक सारी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना में करीब सारी फसल जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे।
अतुल जैन
बामौरकला। बामौरकला कस्बे से चार किलोमीटर दूर ग्राम विजरावन में 35 बीघा खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। ग्राम विजरावन में संतोष पुत्र मोहरबानसिंह लोधी, संयजसिंह, गोविंद, बृजभान, जंडेल के खेत पास-पास में है। करीब 35 बीघा जमीन है। सोमवार शाम के समय फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इनसे आसपास की खड़ी फसलों को भी अपनी चपेट में ले गया। आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड मंगाई गई थी, लेकिन जब तक आग बुझती, तब तक सारी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना में करीब सारी फसल जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे।
COMMENTS