जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... दिनांक 15/4/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
दिनांक 15/4/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में भूपेंद्र वर्मा उर्फ अइया पुत्र भजन लाल कोली उम्र 21 वर्ष निवासी मकान नंबर 362 न्यू रेशम मील आनंद नगर गेट के पास को गिरफ्तार किया । पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर में दिनांक15/4/20को फरियादिया नाबालिग छात्रा कक्षा 10 निवासी लूट पुरा राम नगर चार शहर का नाका ग्वालियर ने एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मुझसे भूपेंद्र वर्मा उर्फ आइया ने 8 महीने पहिले दोस्ती की व शादी करने का झांसा देकर कई बार शहर के होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया व फ़ोटो बना लिए बाद में शादी करने से मुकर गया व किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी ।फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 134/20 धारा 376,506 IPC 3/4 PCSO Act दर्ज किया गया ।आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना हजीरा की टीम - टी आई आलोक परिहार ,एस आई त्रिवेणी राजावत , प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान , आरक्षक जनक सिंह ,अशोक सिंह सिकरवार अमित सिंह ,शिव सिंह व लवकुश कुशवाह की मुख्य भूमिका रही ।
दिनांक 15/4/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में भूपेंद्र वर्मा उर्फ अइया पुत्र भजन लाल कोली उम्र 21 वर्ष निवासी मकान नंबर 362 न्यू रेशम मील आनंद नगर गेट के पास को गिरफ्तार किया । पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर में दिनांक15/4/20को फरियादिया नाबालिग छात्रा कक्षा 10 निवासी लूट पुरा राम नगर चार शहर का नाका ग्वालियर ने एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मुझसे भूपेंद्र वर्मा उर्फ आइया ने 8 महीने पहिले दोस्ती की व शादी करने का झांसा देकर कई बार शहर के होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया व फ़ोटो बना लिए बाद में शादी करने से मुकर गया व किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी ।फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 134/20 धारा 376,506 IPC 3/4 PCSO Act दर्ज किया गया ।आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना हजीरा की टीम - टी आई आलोक परिहार ,एस आई त्रिवेणी राजावत , प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान , आरक्षक जनक सिंह ,अशोक सिंह सिकरवार अमित सिंह ,शिव सिंह व लवकुश कुशवाह की मुख्य भूमिका रही ।
COMMENTS