जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... माँ का भक्तों के लिए एक छोटा सा प्रयास........ कौरोना वायरस के चलते देश में लोक-डाउन की स्थिति को देखत...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
माँ का भक्तों के लिए एक छोटा सा प्रयास........
कौरोना वायरस के चलते देश में लोक-डाउन की स्थिति को देखते हुए नव जाग्रति शक्तिपीठ मंदिर रखौरा तहसील पिछोर की प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि मंदिर के आस-पास के वृहद गरीब जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का बितरण किया जाए, इस लिए मंदिर परिक्षेत्र के 10 किलो मीटर के दायरे में आने बाले समस्त ग्रामों के साथियों से निवेदन है कि अपने-अपने गाँव में देख लें-पडताल कर लें कि ऐसा कोई व्यक्ति तो नहीं है जिसे शासन से भी खाद्यान्न न मिलता हो और वह कमाने में भी असहाय हो,उसके भरण पोषण के लिए भी कोई न हो और कहीं से कोई सहायता न मिल रही हो ऐसे समस्त लोगों की सूची मां नव जाग्रति शक्ति पीठ मंदिर रखौरा को वाँटसोप नंवर 9179325025 पर भेज दें या मोबाइल नंबर-9179325025,9993697039 पर फोन करके सूचित करने की कृपा करें, जिससे उक्त जरूरतमंदों तक माँ का प्रसाद रूपी निःशुल्क खाद्य सामग्री पहुचाई जा सके, याद रहे यह मंदिर प्रसाद रूपी खाद्य सामग्री किसी ऐसे व्यक्ति को न दिलाए जिसे उक्त सहायता की जरूरत न हो और उस अपात्र/गैरजरूरत मंद को देने से कोई बास्तविक व्यक्ति न छूट जाए, और बो वेचारा भूखा का भूखा रह जाए।
अतः माँ नव जाग्रति समिति की ओर से में अजब सिंह लोधी सचिव रखौरा आप सभी से पुनः निवेदन और आशा करता हूँ कि आप लोग अपने-अपने गाँव के ऐसे सभी जरूरतमंद की जानकारी हम तक अवश्य पहुचाएंगे, जिससे हम तुरंत ऐसे व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उसके घर तक पहुंचा सकें।
नर सेवा ही नारायण सेवा है,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मां नव जाग्रति शक्तिपीठ रखौरा सभी भक्तगणों पर कृपा बनाए रखें, जय माता दी,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
माँ का भक्तों के लिए एक छोटा सा प्रयास........
कौरोना वायरस के चलते देश में लोक-डाउन की स्थिति को देखते हुए नव जाग्रति शक्तिपीठ मंदिर रखौरा तहसील पिछोर की प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि मंदिर के आस-पास के वृहद गरीब जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का बितरण किया जाए, इस लिए मंदिर परिक्षेत्र के 10 किलो मीटर के दायरे में आने बाले समस्त ग्रामों के साथियों से निवेदन है कि अपने-अपने गाँव में देख लें-पडताल कर लें कि ऐसा कोई व्यक्ति तो नहीं है जिसे शासन से भी खाद्यान्न न मिलता हो और वह कमाने में भी असहाय हो,उसके भरण पोषण के लिए भी कोई न हो और कहीं से कोई सहायता न मिल रही हो ऐसे समस्त लोगों की सूची मां नव जाग्रति शक्ति पीठ मंदिर रखौरा को वाँटसोप नंवर 9179325025 पर भेज दें या मोबाइल नंबर-9179325025,9993697039 पर फोन करके सूचित करने की कृपा करें, जिससे उक्त जरूरतमंदों तक माँ का प्रसाद रूपी निःशुल्क खाद्य सामग्री पहुचाई जा सके, याद रहे यह मंदिर प्रसाद रूपी खाद्य सामग्री किसी ऐसे व्यक्ति को न दिलाए जिसे उक्त सहायता की जरूरत न हो और उस अपात्र/गैरजरूरत मंद को देने से कोई बास्तविक व्यक्ति न छूट जाए, और बो वेचारा भूखा का भूखा रह जाए।
अतः माँ नव जाग्रति समिति की ओर से में अजब सिंह लोधी सचिव रखौरा आप सभी से पुनः निवेदन और आशा करता हूँ कि आप लोग अपने-अपने गाँव के ऐसे सभी जरूरतमंद की जानकारी हम तक अवश्य पहुचाएंगे, जिससे हम तुरंत ऐसे व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उसके घर तक पहुंचा सकें।
नर सेवा ही नारायण सेवा है,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मां नव जाग्रति शक्तिपीठ रखौरा सभी भक्तगणों पर कृपा बनाए रखें, जय माता दी,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS