जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... कोरोना वायरस के इलाज के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों की नज़र ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पर है। संभाग ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
कोरोना वायरस के इलाज के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों की नज़र ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पर है। संभाग के किसी भी जिले के संदिग्ध या मरीज को ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया जाता है लेकिन अब दूसरे जिलों से आ रहे संदिग्ध अस्पताल से भाग रहे है, जिन्हें पकड़ने के लिए प्रशासन को कड़ी मेहनत करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी का एक व्यक्ति कुछ दिनों पहले संदिग्ध मानते हुए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो व्यक्ति अस्पताल से भाग कर शिवपुरी पहुँच गया।
ग्वालियर प्रशासन ने संदिग्ध के भागने की सूचना शिवपुरी प्रशासन को दी जिसके बाद उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मशक्कत जारी है।
आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 529 हो गई है, जबकि 40 लोगो की मौत हो चुकी है। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं ग्वालियर- चंबल संभाग के ग्वालियर मे कोरोना की संख्या 6, शिवपुरी में 2, मुरैना में 13 है।
COMMENTS