जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.…. •पुलिस, डॉक्टर ,फाइटरो को किया फूलमाला से स्वागत आमोलपठा -कोरोना लाकडाउन मे जिस तरह पुलिस ने एंव डाक्टर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.….
•पुलिस, डॉक्टर ,फाइटरो को किया फूलमाला से स्वागत
आमोलपठा -कोरोना लाकडाउन मे जिस तरह पुलिस ने एंव डाक्टरो ने सक्रियता होकर घरो से दूर रहकर डियूटी निभाई !उसे लेकर सामाजिक संगठन उनकी सराहना करते हुऐ नही थक रहे ! उनकी ओर से शहर से लेकर ग्रमीण स्तर मे जगह जगह डियूटी पर तैनात पुलिस एंव डाक्टर कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है! साथ ही थानो पर जाकर पुलिस कर्मियों को राहत सामग्री भी समाजसेवा दृरा वितरित की जा रही है! सोमबार सुबह समाजसेवी सूर्यकांत पाण्डेय संगठन दृरा सिरसौद चोरह पुलिस सहयता केन्द्र एंव स्वास्थ्य केन्द्र पर पुलिस कर्मियो एंव स्वास्थ्य कर्मियों को फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया गया! और साथ ही श्री फल ,सेराटाईजर व मास्क के देकर धन्याबाद प्रदान किया! वही समाज सेवीयो ने कहा कि पुलिस और डाक्टर कर्मी आपने परिवार से दूर रहकर जानता कफ्यू व लाकडाउन के बारे मे जागरुक कर रहे है ! समाजसेवी नेता सूर्यकांत पाण्डेय ने बताया है की देश में असली हिरो को सलाम बंदन है जो अपने परिवारो से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में डटकर सामना कर रहे हैं इसी मौके पर कलन पारमार, महेन्द्र गुप्ता, यशवंत लाक्षकार, अर्यन्द गेडा (पिंटू ) भारतसिंह लोधी, नीरज लोधी, पातिराम लोधी-, बीरेन्द्र योगी, मौजूद रहे!
•पुलिस, डॉक्टर ,फाइटरो को किया फूलमाला से स्वागत
आमोलपठा -कोरोना लाकडाउन मे जिस तरह पुलिस ने एंव डाक्टरो ने सक्रियता होकर घरो से दूर रहकर डियूटी निभाई !उसे लेकर सामाजिक संगठन उनकी सराहना करते हुऐ नही थक रहे ! उनकी ओर से शहर से लेकर ग्रमीण स्तर मे जगह जगह डियूटी पर तैनात पुलिस एंव डाक्टर कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है! साथ ही थानो पर जाकर पुलिस कर्मियों को राहत सामग्री भी समाजसेवा दृरा वितरित की जा रही है! सोमबार सुबह समाजसेवी सूर्यकांत पाण्डेय संगठन दृरा सिरसौद चोरह पुलिस सहयता केन्द्र एंव स्वास्थ्य केन्द्र पर पुलिस कर्मियो एंव स्वास्थ्य कर्मियों को फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया गया! और साथ ही श्री फल ,सेराटाईजर व मास्क के देकर धन्याबाद प्रदान किया! वही समाज सेवीयो ने कहा कि पुलिस और डाक्टर कर्मी आपने परिवार से दूर रहकर जानता कफ्यू व लाकडाउन के बारे मे जागरुक कर रहे है ! समाजसेवी नेता सूर्यकांत पाण्डेय ने बताया है की देश में असली हिरो को सलाम बंदन है जो अपने परिवारो से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में डटकर सामना कर रहे हैं इसी मौके पर कलन पारमार, महेन्द्र गुप्ता, यशवंत लाक्षकार, अर्यन्द गेडा (पिंटू ) भारतसिंह लोधी, नीरज लोधी, पातिराम लोधी-, बीरेन्द्र योगी, मौजूद रहे!
COMMENTS