जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में कलेक्टर अनुग्र...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में कलेक्टर अनुग्रह पी की पहल पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बच्चों को घर-घर जाकर पोषण आहार के लड्डू व सतुआ बांटे जा रहे हैं।
इसीक्रम तहसील पिछोर में आंगनवाड़ी केन्द्र में लॉकडाउन के कारण बंद हुई आंगनवाडी समूह द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोषण आहार सामग्री और लड्डुओं व सतुआ का वितरण किया। जो बच्चे केन्द्र पर उपस्थित मिल रहे है, केन्द्र पर ही पोषण आहार सामग्री लड्डू, सतुआ उपलब्ध कराए जा रहे है। व जो उपस्थित नहीं मिल रहे है उन बच्चो के माता पिता को घर घर जाकर आहार युक्त लड्डू को वितरण करायाजा रहा है।
ज्ञातव्य है कि एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों का बचाव हो रहा है, वहीं जरूरत मंद बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को पौष्टिक लड्डू सतुआ मिल रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र से आंगनवाड़ी समूह द्वारा पौष्टिक लड्डूओं व सतुआ का वितरण किया जा रहा है। बच्चों को संपूर्ण पोषण आहार मिलता रहे इसके लिये महिला बाल विकास ने घर-घर जाकर इसका वितरण करने की व्यवस्था की है। आंगनबाड़ी पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए अब घर - घर पोषण आहार युक्त लडुओं का वितरण कर रहीं हैं। लड्डु वितरण के दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही सुरक्षा का ध्यान भी दिया जा रहा है। व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर जाकर सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जा रहा है तथा सुरक्षित स्थान देखकर पर पोषण आहार सामग्री वितरण कराई जा रही है।
जिले भर की नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषदों को मप्र सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसके तहत हम घर घर जाकर पोषण आहार युक्त लड्डुओं और सतुआ का वितरण करा रहे है । साथ हर संभव सुरक्षा का भी ख्याल रख रहे है
अरविंद तिवारी
महिला बाल विकास अधकारी
COMMENTS