जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... 1) देशभर में कोरोना के मामले 12 हजार के करीब, अब तक 392 मरीजों की मौत 2) देश में कोरोना के 170 हॉटस्पॉट, ती...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
1) देशभर में कोरोना के मामले 12 हजार के करीब, अब तक 392 मरीजों की मौत
2) देश में कोरोना के 170 हॉटस्पॉट, तीन जोन में बांटे जाएंगे देश के जिलेः स्वास्थ्य मंत्रालय
3) गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन में मनरेगा के मजदूरों को काम करने की इजाज़त दी गई है लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।
4) निर्माण कार्यों की सीमित छूट दी गई है। इसके तहत फ्लैट, या सड़क मरम्मत आदि का काम किया जा सकता है। लेकिन शर्त यह है कि यह भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं होना चाहिए
5) गाइडलाइन्स में बताया गया है कि शादी ब्याह के समारोह समेत जिम, और धार्मिक स्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक और खेल आयोजन पर भी रोक। इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता
6) घरेलू उड़नों पर फिलहाल पाबंदी जारी रहेंगी। मेट्रो और बस सेवा भी फिलहाल नहीं चलेंगी। स्कूल, कोचिंग संस्थान भी फिलहाल बंद ही रहेंगे।
7) 3 मई तक सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां भी बंद रहेंगे। लॉकडाउन तोड़ने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान।
8) जानिए- ताजा गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं,खाद-बीज की दुकानें खुलेंगी, प्लंबर-कारपेंटर को भी मिली छूट
9) SC में सरकार ने कहा- नर्सों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर बनेगा, किसानों को खेती में दिक्कत नहीं होने देंगे
10) राजस्थान में आज कोरोना के 29 नए मामले आए। 15 केस जयपुर से और 7-7 जोधपुर और कोटा से। राज्य में कुल संख्या 1037 हो गई है
11) गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, कल कोविड 19 पॉजिटिव कांग्रेस विधायक से की थी मुलाकात
12) राज्यपाल धनकड़ बोले- बंगाल में लॉकडाउन लागू करने में विफल रही ममता सरकार, उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए
13) अफवाहों से बचें, कोरोना लॉकडाउन में यात्रियों की भीड़ कम करने को सरकार नहीं चला रही कोई स्पेशल ट्रेन
14) लॉकडाउन में दिल्ली से झारखंड पहुंचे बीजेपी के दो सांसद, एक को भेजा होम क्वारंटाइन, दूसरे पर कोई कार्रवाई नहीं, उठे सवाल
15) शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई दरियादिली, बाहर फंसे मजदूरों को भेजेंगे मदद, खाते में डालेंगे 1-1 हजार
16) सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा- क्या हम मीट-मछली पर भी आदेश दें? लोग नहीं खाएंगे, तो क्या हो जाएगा
17) 13 दिन में 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु ऐप, सार्वजनिक नहीं होता आपका नाम और नंबर
18) कोरोना काल में घट गई थोक वस्तुओं की कीमतें, मार्च में WPI की दर हुई 1 फीसद, सब्जियों ने दी राहत पर प्याज रहा महंगा
19) अगले आदेश तक रद्द किया गया IPL सीजन 13, टूर्नामेंट के लिए अगले 2 महीने बेहद जरूरी: सौरभ गांगुली
20) मौसम विभाग: देश के लिए अच्छी खबर, इस साल सामान्य रहेगा मानसून
घरों में रहे,सुरक्षित रहे,स्वस्थ रहे
1) देशभर में कोरोना के मामले 12 हजार के करीब, अब तक 392 मरीजों की मौत
2) देश में कोरोना के 170 हॉटस्पॉट, तीन जोन में बांटे जाएंगे देश के जिलेः स्वास्थ्य मंत्रालय
3) गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन में मनरेगा के मजदूरों को काम करने की इजाज़त दी गई है लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।
4) निर्माण कार्यों की सीमित छूट दी गई है। इसके तहत फ्लैट, या सड़क मरम्मत आदि का काम किया जा सकता है। लेकिन शर्त यह है कि यह भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं होना चाहिए
5) गाइडलाइन्स में बताया गया है कि शादी ब्याह के समारोह समेत जिम, और धार्मिक स्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक और खेल आयोजन पर भी रोक। इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता
6) घरेलू उड़नों पर फिलहाल पाबंदी जारी रहेंगी। मेट्रो और बस सेवा भी फिलहाल नहीं चलेंगी। स्कूल, कोचिंग संस्थान भी फिलहाल बंद ही रहेंगे।
7) 3 मई तक सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां भी बंद रहेंगे। लॉकडाउन तोड़ने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान।
8) जानिए- ताजा गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं,खाद-बीज की दुकानें खुलेंगी, प्लंबर-कारपेंटर को भी मिली छूट
9) SC में सरकार ने कहा- नर्सों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर बनेगा, किसानों को खेती में दिक्कत नहीं होने देंगे
10) राजस्थान में आज कोरोना के 29 नए मामले आए। 15 केस जयपुर से और 7-7 जोधपुर और कोटा से। राज्य में कुल संख्या 1037 हो गई है
11) गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, कल कोविड 19 पॉजिटिव कांग्रेस विधायक से की थी मुलाकात
12) राज्यपाल धनकड़ बोले- बंगाल में लॉकडाउन लागू करने में विफल रही ममता सरकार, उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए
13) अफवाहों से बचें, कोरोना लॉकडाउन में यात्रियों की भीड़ कम करने को सरकार नहीं चला रही कोई स्पेशल ट्रेन
14) लॉकडाउन में दिल्ली से झारखंड पहुंचे बीजेपी के दो सांसद, एक को भेजा होम क्वारंटाइन, दूसरे पर कोई कार्रवाई नहीं, उठे सवाल
15) शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई दरियादिली, बाहर फंसे मजदूरों को भेजेंगे मदद, खाते में डालेंगे 1-1 हजार
16) सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा- क्या हम मीट-मछली पर भी आदेश दें? लोग नहीं खाएंगे, तो क्या हो जाएगा
17) 13 दिन में 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु ऐप, सार्वजनिक नहीं होता आपका नाम और नंबर
18) कोरोना काल में घट गई थोक वस्तुओं की कीमतें, मार्च में WPI की दर हुई 1 फीसद, सब्जियों ने दी राहत पर प्याज रहा महंगा
19) अगले आदेश तक रद्द किया गया IPL सीजन 13, टूर्नामेंट के लिए अगले 2 महीने बेहद जरूरी: सौरभ गांगुली
20) मौसम विभाग: देश के लिए अच्छी खबर, इस साल सामान्य रहेगा मानसून
घरों में रहे,सुरक्षित रहे,स्वस्थ रहे

COMMENTS