जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जंगीपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर शासन द्वारा मार्च, अप्रैल,मई ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जंगीपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर शासन द्वारा मार्च, अप्रैल,मई तीन माह का खाद्यन्न आया था। जिसमे सेल्समैन द्वारा हेराफेरी का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीण हो रहे है परेशान कर रहे कार्यवाही की मांग।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम जंगीपुर में शा.उ. मूल्य दुकान पर शासन द्वारा जो राशन आया था उसमे सेल्समैन द्वारा सिर्फ दो माह का खाद्यन्न
वितरण किया गया। व मई माह का खादयान वितरण नहीं किया गया व तीनों माह का केरासिन भी वितरण नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने विक्रेता पर आरोप लगाते हुए, कलैक्टर खाद्य अधिकारी और एसडीएम को पंच नामा लिखकर सौंप दिया है, व सेल्समेन व समिति अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामवासियों द्वारा खाद्यन्न की हेराफेरी के संबंध में जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग को लिखित शिकायत की गई है।
व ग्रामीणों का कहना है कि विक्रेता द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राशन की अफरातफरी की गई। व ग्रामवासियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कलैक्टर, खाद्य अधिकारी और एसडीएम को ज्ञापन सौंप दिया है वहीं इस सम्बन्ध में सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रूपेंद्र परमार ने कहा है कि शिकायत मिली है मैं स्वयं जाकर मामले की जांच करता हूं। दोषी पाए जाने पर सेल्समैन के विरुद्ध कार्रवाई अवश्य होगी।
COMMENTS