जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •आबकारी विभाग की पूर्णतः मिलीभगत से चल रहा ओवर रेट का कार्य •गांव-गांव खुलना शुरू हुई ठेकेदार की अवैध कमीशन ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•आबकारी विभाग की पूर्णतः मिलीभगत से चल रहा ओवर रेट का कार्य
•गांव-गांव खुलना शुरू हुई ठेकेदार की अवैध कमीशन कलारिया
शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब ठेकेदार मनमानी रेटो पर शराब बेचने पर उतारु हो गये है। शराब ठेकेदार की जिले में इतनी मनमानी चल रही है कि उसके द्वारा एमआरपी से भी कई गुना अधिक रेटो पर अंग्रेजी व शराब बेची जा रही है। इतना ही नही ठेकेदार ने आते ही गांवों में अपने शराब कारोबार को फैलाना शुरू कर दिया है जिसके तहत प्रत्येक गांव में जनसंख्या के हिसाब से 2 या 3 अघोषित कलरियाँ खोली जा रही है जिनको इनकी भाषा मे कमीशन दुकान बोला जाता है। आम आदमी पहले ही लोकडाउन कि वजह से पेसो की तंगी झेल रहा है ऐसे में शराब के दामों में मनमानी व्रद्धि से तो अच्छा था कि दुकाने बन्द ही रहती। शिवपुरी जिले में आजतक आबकारी में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा गया। जितना की कोरोना काल मे इसके अलावा चोरी छुपे आज तक भी शराब ठेकेदार द्वारा रेड जॉन इलाको से लोगो को शिवपुरी जिले में शिफ्ट किया जा रहा है इनमे अधिकतर इंदौर और भोपाल जैसे संवेदनशील इलाको से आ रहे है। अगर किसी मे भी कोरोना के लक्षण पाये गये तो कौन जिम्मेदारी लेगा..?
केंद्र सरकार ने शराब की दुकान खोलने के आदेश दिये है इसलिये शराब की दुकान खुली है यह किसी से छुपी नही है लेकिन सरकार ने यह आदेश नही दिया है कि रेड जॉन से लोगो को ले जाकर ग्रीन जॉन में डाल दो जिससे ग्रीन भी रेड हो जाये। अगर जिले में शराब के ठेकेदार द्वारा रेड जॉन से लाये गये लोगो द्वारा कोरोना फैला तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
दीपक शर्मा
•आबकारी विभाग की पूर्णतः मिलीभगत से चल रहा ओवर रेट का कार्य
•गांव-गांव खुलना शुरू हुई ठेकेदार की अवैध कमीशन कलारिया
शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब ठेकेदार मनमानी रेटो पर शराब बेचने पर उतारु हो गये है। शराब ठेकेदार की जिले में इतनी मनमानी चल रही है कि उसके द्वारा एमआरपी से भी कई गुना अधिक रेटो पर अंग्रेजी व शराब बेची जा रही है। इतना ही नही ठेकेदार ने आते ही गांवों में अपने शराब कारोबार को फैलाना शुरू कर दिया है जिसके तहत प्रत्येक गांव में जनसंख्या के हिसाब से 2 या 3 अघोषित कलरियाँ खोली जा रही है जिनको इनकी भाषा मे कमीशन दुकान बोला जाता है। आम आदमी पहले ही लोकडाउन कि वजह से पेसो की तंगी झेल रहा है ऐसे में शराब के दामों में मनमानी व्रद्धि से तो अच्छा था कि दुकाने बन्द ही रहती। शिवपुरी जिले में आजतक आबकारी में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा गया। जितना की कोरोना काल मे इसके अलावा चोरी छुपे आज तक भी शराब ठेकेदार द्वारा रेड जॉन इलाको से लोगो को शिवपुरी जिले में शिफ्ट किया जा रहा है इनमे अधिकतर इंदौर और भोपाल जैसे संवेदनशील इलाको से आ रहे है। अगर किसी मे भी कोरोना के लक्षण पाये गये तो कौन जिम्मेदारी लेगा..?
केंद्र सरकार ने शराब की दुकान खोलने के आदेश दिये है इसलिये शराब की दुकान खुली है यह किसी से छुपी नही है लेकिन सरकार ने यह आदेश नही दिया है कि रेड जॉन से लोगो को ले जाकर ग्रीन जॉन में डाल दो जिससे ग्रीन भी रेड हो जाये। अगर जिले में शराब के ठेकेदार द्वारा रेड जॉन से लाये गये लोगो द्वारा कोरोना फैला तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
दीपक शर्मा
COMMENTS