जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •गौरझामर पुलिस प्रशासन बनी मौन देवरी सागर - सागर जिले की देवरी क्षेत्र के गौरझामर थाना अंतर्गत लॉक डाउन क...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•गौरझामर पुलिस प्रशासन बनी मौन
देवरी सागर - सागर जिले की देवरी क्षेत्र के गौरझामर थाना अंतर्गत लॉक डाउन के समय पर जुआ सट्टा व अवैध कारोबार जोरो पर चल रहा है सूत्रो ने बताया कि बरकोटी कला , मढी जमुनिया ,सर्रा पडरई , चरगुवा नया नगर आदि से ग्रामीण क्षेत्र जहाँ खुले आम व्यापार होता है व जुआ दिन या रात मै होता रहता है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई जबकि ग्रामीणों द्वारा थाने मै कई बार जानकारी भी दी गई फिर भी चुप्पी साधना शंका का बिषय बन कर रह गया है सूत्रो ने बताया कि गौरझामर शासन की गाइडलाइन को तोडकर अलग से छूट दी जा रही है वहाँ फुल्की चाट वे चा जा रहा है व सैलून भी खुले है गौरझामर मै टोटल शोसल डिस्टेंस का उल्लघन भी किया जा रहा है एक बाईक पर तीन लोग वैठे नजर जा रहे है भारी भरकम बाहन भी बस्ती मै अन्दर से निकलते देखे गये है चौराहो पर जहाँ सम्वेदनशील पांट है वहाँ पर भी पुलिसकर्मी यो की ड्यूटी तैनात नही की गई है गजब नजारा देखने मिल रहा है सरकार व शासन तथा उच्च अधिकारी के नियमो निर्देशो को ताक पे रखकर स्वयं की मनमर्जी चलायी जा रही है वही देवरी के दूसरे थानो जैसे देवरी महाराजपुर केसली जहाँ के थाना प्रभारी लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा व अन्य अपराधो पर कड़ी कार्यवाही करते नजर आ रहे है साथ ही शासन के निर्देशो का पालन करवाने लोगों से स्वयं हाथ जोङकर अपील कर रहे है व सोसल डिस्टेंस का पालन करने व प्रतिबंधित दुकाने न खोलने की अपील निवेदन करते नजर आ रहे है व कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता दिखाकर सख्ती भा बरत २हे है मगर गौरझामर थाना प्रभारी इन सभी से सीख तो नही ले रहे उल्टा अपने ही निर्देश चला रहे है जिनके कारण गौरझामर की जनता इनकी कार्यशैली से खफा हो गई है व जो पुलिस व जनता का सम्बंध होता है वह बिल्कुल समाप्त होता प्रतीत हो रहा है अब गौरझामर क्षेत्र की जनता भगवान भरोसे ही है और मन मै वहां की जनताआस लगाये वैठी है कि कब उनको भी देवरी महाराजपुर के जैसा सक्रिय व पुलिस व जनता के बीच अच्छा सम्बंध रखने वाला अपराधो पर सिकंजा कसने वाला अच्छा पुलिस अधिकारी गौरझामर को मिलेगा
•गौरझामर पुलिस प्रशासन बनी मौन
देवरी सागर - सागर जिले की देवरी क्षेत्र के गौरझामर थाना अंतर्गत लॉक डाउन के समय पर जुआ सट्टा व अवैध कारोबार जोरो पर चल रहा है सूत्रो ने बताया कि बरकोटी कला , मढी जमुनिया ,सर्रा पडरई , चरगुवा नया नगर आदि से ग्रामीण क्षेत्र जहाँ खुले आम व्यापार होता है व जुआ दिन या रात मै होता रहता है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई जबकि ग्रामीणों द्वारा थाने मै कई बार जानकारी भी दी गई फिर भी चुप्पी साधना शंका का बिषय बन कर रह गया है सूत्रो ने बताया कि गौरझामर शासन की गाइडलाइन को तोडकर अलग से छूट दी जा रही है वहाँ फुल्की चाट वे चा जा रहा है व सैलून भी खुले है गौरझामर मै टोटल शोसल डिस्टेंस का उल्लघन भी किया जा रहा है एक बाईक पर तीन लोग वैठे नजर जा रहे है भारी भरकम बाहन भी बस्ती मै अन्दर से निकलते देखे गये है चौराहो पर जहाँ सम्वेदनशील पांट है वहाँ पर भी पुलिसकर्मी यो की ड्यूटी तैनात नही की गई है गजब नजारा देखने मिल रहा है सरकार व शासन तथा उच्च अधिकारी के नियमो निर्देशो को ताक पे रखकर स्वयं की मनमर्जी चलायी जा रही है वही देवरी के दूसरे थानो जैसे देवरी महाराजपुर केसली जहाँ के थाना प्रभारी लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा व अन्य अपराधो पर कड़ी कार्यवाही करते नजर आ रहे है साथ ही शासन के निर्देशो का पालन करवाने लोगों से स्वयं हाथ जोङकर अपील कर रहे है व सोसल डिस्टेंस का पालन करने व प्रतिबंधित दुकाने न खोलने की अपील निवेदन करते नजर आ रहे है व कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता दिखाकर सख्ती भा बरत २हे है मगर गौरझामर थाना प्रभारी इन सभी से सीख तो नही ले रहे उल्टा अपने ही निर्देश चला रहे है जिनके कारण गौरझामर की जनता इनकी कार्यशैली से खफा हो गई है व जो पुलिस व जनता का सम्बंध होता है वह बिल्कुल समाप्त होता प्रतीत हो रहा है अब गौरझामर क्षेत्र की जनता भगवान भरोसे ही है और मन मै वहां की जनताआस लगाये वैठी है कि कब उनको भी देवरी महाराजपुर के जैसा सक्रिय व पुलिस व जनता के बीच अच्छा सम्बंध रखने वाला अपराधो पर सिकंजा कसने वाला अच्छा पुलिस अधिकारी गौरझामर को मिलेगा
COMMENTS