जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... सीहोर थाने के म्हायारा गाव का बताया जा रहा है •आमोलपठा शिवपुरी को कोरोना के मामले में एक और झटका...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
सीहोर थाने के म्हायारा गाव का बताया जा रहा है
•आमोलपठा
शिवपुरी को कोरोना के मामले में
एक और झटका मिला है। शिवपुरी को एक और कोरोना पोजीटिव मरीज मिला है। यह मरीज नरवर क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के थाना सीहोर के ग्राम म्हायारा के रहने वाले भूपेन्द्र बघेल 19 वर्षीय युवक मजदूरी करने फरवरी में कर्नाटक गया था। अप्रैल में उक्त मजदूर वापस आ रहे थे कि रास्ते में इन्है शोलापुर में क्वारटींन कर दिया गया था। बीते 18 मई को यह अपने गांव में आए थे। उसके बाद 19 को इनका सेम्पल लेकर भेजा जो अब पॉजीटिव आया है।
सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया है कि वह अभी यह खेत पर है। इस मरीज में कोई सिम्टम्स नहीं है। डॉ एएल शर्मा ने बताया है कि यह पूरी तरह से स्वस्थ है। इस मजदूर की उम्र 19 वर्ष हैं। इधर आमोलपठा चौकी क्षेत्र के उकायला पंचायत के ग्राम पठा में भी दो मजदूर सीहोर थाना क्षेत्र के म्हायारा निवासी भूपेन्द्र बघेल मरीज के साथ चल कर आये हुए थे । बताया गया है कि जीतू कुशवाह और दिनेश कुशवाह निवासी ग्राम पठा दोनों को कोरोना संक्रमित आशंका से रखा गया है ।
इसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अमोला थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ,आमोलपठा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा आर आई व पटवारी अखलेश जोशी मौके पर पहुंचे जहां उन दोनों को पठा शासकीय प्राथमिक विधालय में ठहराया गया सुबह होते ही उन्हें 108 से जिला शिवपुरी अस्पताल में चैकअप के लिए भेज दिया गया है ।
सीहोर थाने के म्हायारा गाव का बताया जा रहा है
•आमोलपठा
शिवपुरी को कोरोना के मामले में
एक और झटका मिला है। शिवपुरी को एक और कोरोना पोजीटिव मरीज मिला है। यह मरीज नरवर क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के थाना सीहोर के ग्राम म्हायारा के रहने वाले भूपेन्द्र बघेल 19 वर्षीय युवक मजदूरी करने फरवरी में कर्नाटक गया था। अप्रैल में उक्त मजदूर वापस आ रहे थे कि रास्ते में इन्है शोलापुर में क्वारटींन कर दिया गया था। बीते 18 मई को यह अपने गांव में आए थे। उसके बाद 19 को इनका सेम्पल लेकर भेजा जो अब पॉजीटिव आया है।
सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया है कि वह अभी यह खेत पर है। इस मरीज में कोई सिम्टम्स नहीं है। डॉ एएल शर्मा ने बताया है कि यह पूरी तरह से स्वस्थ है। इस मजदूर की उम्र 19 वर्ष हैं। इधर आमोलपठा चौकी क्षेत्र के उकायला पंचायत के ग्राम पठा में भी दो मजदूर सीहोर थाना क्षेत्र के म्हायारा निवासी भूपेन्द्र बघेल मरीज के साथ चल कर आये हुए थे । बताया गया है कि जीतू कुशवाह और दिनेश कुशवाह निवासी ग्राम पठा दोनों को कोरोना संक्रमित आशंका से रखा गया है ।
इसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अमोला थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ,आमोलपठा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा आर आई व पटवारी अखलेश जोशी मौके पर पहुंचे जहां उन दोनों को पठा शासकीय प्राथमिक विधालय में ठहराया गया सुबह होते ही उन्हें 108 से जिला शिवपुरी अस्पताल में चैकअप के लिए भेज दिया गया है ।
COMMENTS