जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आमोलपठा अमोला थाना होटलों पर जो बाहरी लोग दूर- दूर से अपने घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूरों को परेशानी म...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आमोलपठा
अमोला थाना होटलों पर जो बाहरी लोग दूर- दूर से अपने घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूरों को परेशानी में थोड़ी सी कमी हो इस उद्देश्य से अमोला थाने के नये थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ने एक पहल की है जो बाहर के प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन सभी को अमोला थाना क्षेत्र के सभी होटलों पर मजदूरों को सस्ते में खाना खिलवाया जायेगा सभी होटलों पर एक लिस्ट चस्पा की है जिसमें लिस्ट में जो लिखा है अगर कोई लिस्ट से ज्यादा पैसा लेता है तो लिस्ट में लिखा थाना प्रभारी के नंबर पर तत्काल बात कर सकते हैं जिस पर कार्यवाही भी तत्काल होगी अब दाल एक प्लेट 30 रूपये में एवं रोटी 5 रू प्रति रोटी मिलेंगी स्पेशल खीर 30 रू पानी की बोतल 20 रू चाय 10 रू कप सेव भाजी 50 रू प्लेट मिलेगी थाना प्रभारी की इस पहल क्षेत्रवासियो ने स्वागत किया
आमोलपठा
अमोला थाना होटलों पर जो बाहरी लोग दूर- दूर से अपने घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूरों को परेशानी में थोड़ी सी कमी हो इस उद्देश्य से अमोला थाने के नये थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ने एक पहल की है जो बाहर के प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन सभी को अमोला थाना क्षेत्र के सभी होटलों पर मजदूरों को सस्ते में खाना खिलवाया जायेगा सभी होटलों पर एक लिस्ट चस्पा की है जिसमें लिस्ट में जो लिखा है अगर कोई लिस्ट से ज्यादा पैसा लेता है तो लिस्ट में लिखा थाना प्रभारी के नंबर पर तत्काल बात कर सकते हैं जिस पर कार्यवाही भी तत्काल होगी अब दाल एक प्लेट 30 रूपये में एवं रोटी 5 रू प्रति रोटी मिलेंगी स्पेशल खीर 30 रू पानी की बोतल 20 रू चाय 10 रू कप सेव भाजी 50 रू प्लेट मिलेगी थाना प्रभारी की इस पहल क्षेत्रवासियो ने स्वागत किया
COMMENTS