जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... गुना । मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अजरोड़ा गांव का है जहां से बीते दिनों 14 वर्षीय नाबालिक युवती गायब है प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
गुना । मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अजरोड़ा गांव का है जहां से बीते दिनों 14 वर्षीय नाबालिक युवती गायब है पर 2 माह बीत जाने के पश्चात भी थाना पुलिस युवति को ढूंढने में नाकाम रही वहीं युवती के पिता ने पुलिस थाने से लेकर आला अधिकारीगण तक के चक्कर लगाए पर पिता की सभी गुजारिशे पुलिस प्रशासन के सामने नाकारा रही घटना में पिता रामप्रसाद हरिजन अजरोड़ा ने बताया कि फरवरी माह में वे अपने परिवार के साथ राजस्थान के गुगोर माता बिजासन मंदिर पर लगाए जाने वाले मेले को देखने गया था तभी शाम के समय मेला देख कर पैदल ही अपनी लड़की पत्नी सहित अपने गांव अजरोड़ा की ओर आ रहा था रास्ते में आते वक्त फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के हमीरपुर के जंगल से गुजरते वक्त युवति शोच के लिए जंगल की ओर गई और वापस नहीं लौटी काफी समय बीत जाने के बाद गुम युवती के पिता ने आसपास तलाशना शुरू किया किंतु वह कहीं नहीं मिली और रामप्रसाद निराशा हाथ लेकर फतेहगढ़ थाने पहुंचा जहां मौजूदा पुलिस कर्मियों ने मामला राजस्थान का कहकर टाल दिया जबकि पिता द्वारा बताए स्थान फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है पिता ने अपनी नाबालिग लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस के लगातार तीन दिन तक हाथ पैर जोडे तो थाना पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद प्रथम सूचना दर्ज की अब घटना वाले दिनांक से नाबालिग गुम हुए 2 माह से अधिक समय बीत गया पर फतेहगढ़ थाना पुलिस युवती को ढूंढने में नाकामयाब रही
हताश पिता ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों के समक्ष दिए आवेदन
लड़की के पिता रामप्रसाद हरिजन ने थाना पुलिस से हताश होकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी आवेदन दिया था पर पिता द्वारा दिए आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और युवती के पिता द्वारा दिए सभी आवेदनों को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया
दबाव बनाकर बंद करवाई सीएम हेल्पलाइन से शिकायत
जब रामप्रसाद सभी जगह हाथ पैर मार कर निराशा हाथ लगी तो उसने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी पर पूर्व थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने लड़की को जल्द ही दस्तेआब करने को कह कर पिता पर दबाव बनाकर शिकायत कटवा दी पिता रामप्रसाद अपनी गुम लड़की की मिलने की आस में इधर उधर भटकता रहा किंतु पुलिस ने एक गुम युवति के पिता का दर्द ना समझते हुए उसको टालते रहें और घटना को समय रहते 2 माह से अधिक बीत गए ।
गुना । मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अजरोड़ा गांव का है जहां से बीते दिनों 14 वर्षीय नाबालिक युवती गायब है पर 2 माह बीत जाने के पश्चात भी थाना पुलिस युवति को ढूंढने में नाकाम रही वहीं युवती के पिता ने पुलिस थाने से लेकर आला अधिकारीगण तक के चक्कर लगाए पर पिता की सभी गुजारिशे पुलिस प्रशासन के सामने नाकारा रही घटना में पिता रामप्रसाद हरिजन अजरोड़ा ने बताया कि फरवरी माह में वे अपने परिवार के साथ राजस्थान के गुगोर माता बिजासन मंदिर पर लगाए जाने वाले मेले को देखने गया था तभी शाम के समय मेला देख कर पैदल ही अपनी लड़की पत्नी सहित अपने गांव अजरोड़ा की ओर आ रहा था रास्ते में आते वक्त फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के हमीरपुर के जंगल से गुजरते वक्त युवति शोच के लिए जंगल की ओर गई और वापस नहीं लौटी काफी समय बीत जाने के बाद गुम युवती के पिता ने आसपास तलाशना शुरू किया किंतु वह कहीं नहीं मिली और रामप्रसाद निराशा हाथ लेकर फतेहगढ़ थाने पहुंचा जहां मौजूदा पुलिस कर्मियों ने मामला राजस्थान का कहकर टाल दिया जबकि पिता द्वारा बताए स्थान फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है पिता ने अपनी नाबालिग लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस के लगातार तीन दिन तक हाथ पैर जोडे तो थाना पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद प्रथम सूचना दर्ज की अब घटना वाले दिनांक से नाबालिग गुम हुए 2 माह से अधिक समय बीत गया पर फतेहगढ़ थाना पुलिस युवती को ढूंढने में नाकामयाब रही
हताश पिता ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों के समक्ष दिए आवेदन
लड़की के पिता रामप्रसाद हरिजन ने थाना पुलिस से हताश होकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी आवेदन दिया था पर पिता द्वारा दिए आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और युवती के पिता द्वारा दिए सभी आवेदनों को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया
दबाव बनाकर बंद करवाई सीएम हेल्पलाइन से शिकायत
जब रामप्रसाद सभी जगह हाथ पैर मार कर निराशा हाथ लगी तो उसने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी पर पूर्व थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने लड़की को जल्द ही दस्तेआब करने को कह कर पिता पर दबाव बनाकर शिकायत कटवा दी पिता रामप्रसाद अपनी गुम लड़की की मिलने की आस में इधर उधर भटकता रहा किंतु पुलिस ने एक गुम युवति के पिता का दर्द ना समझते हुए उसको टालते रहें और घटना को समय रहते 2 माह से अधिक बीत गए ।

COMMENTS