जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी कोतवाली अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले एक नाबालिग के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
शिवपुरी कोतवाली अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले एक नाबालिग के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार स्वयं नाबालिग ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी और इस काम में उसका एक सहयोगी भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के सहयोगी रहे युवक रामकुमार धनावत को भी हिरासत में ले लिया है।
छह लाख रुपए की मांग की गई थी-
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कोतवाली में 18 मई की रात को श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार पुत्र महेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भतीजे का किसी ने अपहरण कर लिया है।
मोबाइल से ट्रेस हो गई लोकेशन
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले को गंभीरता लेते हुए एक टीम गठित की। इसमें अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं एडी की अलग-अलग टीमें गठित कर अपहृत की तलाश शुरू की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से कॉलर के मोबाईल की लोकेशन का पता लगा कर पुलिस टीम उक्त लोकेशन पर रवाना हुई। इस लोकेशन पर जब पुलिस पहुंची, तो अपहृत और उसका दोस्त रामकुमार धनावत निवासी बजरिया मोहल्ला शिवपुरी हवाई पट्टी के पास बनी टपरिया में बैठे मिले।
आरोपी रामकुमार ने भेजे थे फोटो और मैसेज
पूछताछ में अपहृत ने बताया कि उसके ऊपर करीब 4 लाख रुपए का कर्जा हो गया था, जिसे चुकाने के लिए अपने दोस्त के साथ स्वयं के अपहरण की साजिश रची। उसके साथी रामकुमार से नाबालिग की दादी के मोबाईल पर 6 लाख रू की फिरोती देने की मांग की तथा न देने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी दी। घर वालों को फोन व फोटो खींच कर स्वंय अपने मोबाईल से भेजना बताया। उक्त कृत्य धारा 387, 419 भादवि के अपराध की श्रेणी में आता है जिसके तहत विवेचना कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी रामकुमार धनावत से अपहृत एवं स्वयं का मोबाईल जब्त किया गया है।
COMMENTS