जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ब्राह्मण समाज आंदोलित हो रहा है। ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने प्र...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ब्राह्मण समाज आंदोलित हो रहा है। ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। मामला सजोर गांव के विकास शर्मा की आत्महत्या का है। विकास ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका कोली ने ना केवल उसके पूजा के कलश में मूत्र भर दिया बल्कि वह कलश उसके मुंह में जबरदस्ती उड़ेल दिया। आत्महत्या से पहले विकास में अपना एक वीडियो भी बनाया और उसमें भी यही बात दोहराई।
घटना का विवरण परिजनों के अनुसार
घटना शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थानांतर्गत सजोर गांव में 13 मई को दोपहर के समय की है।
पुलिस ने FIR में घटना का विवरण ही नहीं लिखा: परिजनों का आरोप
परिजनों ने वीडियो और सुसाइड नोट में गंदगी पिलाने का उल्लेख होने के वाबजूद एफआईआर में इस बात को न लिखने से परिजन खासे नाराज हो गए हैं। उनका कहना है, की कम से कम मृतक के अंतिम लेख का वर्णन एफआईआर में होना चाहिए। इसी के चलते दोपहर 1 बजे तक पीएम होने के बाद लाश साजोर के खेत मे रखकर अंत्येष्टि नहीं की जा सकी। उधर एक ज्ञापन सीएम के नाम कलक्ट्रेट में ब्राह्मण संगठन की ओर से दिया गया। जिसमें एक करोड़ सहायता राशि पीड़ित परिवार को देने, आत्मरक्षा के लिए हथियार देने और परिवार में किसी एक को नौकरी देने की मांग की गई है।
राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी ने कहा
केस दर्ज कर लिया है। सुसाइट नोट में लिखी बातों का उलेख भी रिपोर्ट में किया जाएगा। परिजनों को घबराने की जरूरत नही है। पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है।
COMMENTS