जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार पर गुना जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
यह निर्धारित समय अवधि के लिए एक प्रकार का मालिकाना हक है। भाजपा नेता सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है ।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार पर गुना जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र सलूजा ने 150 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन के घोटाले का आरोप लगाया है।
आदिवासियों के लिए आरक्षित 150 करोड़ की जमीन कारोबारी को दे दी
भाजपा नेता राजेंद्र सलूजा का कहना है कि गुना जिले में स्थित वह सरकारी जमीन सहरिया आदिवासी के लिए आरक्षित थी और उसका विक्रय नहीं किया जा सकता था। श्री भास्कर लक्षकार ने गुना कलेक्टर के पद पर रहते हुए 150 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन के उपयोग करने की अनुमति कारोबारियों को दे दी।
कमलनाथ सरकार के समय माफिया विरोधी मुहिम के नाम पर
गुना जिले की बमोरी विधानसभा में उप चुनाव होने वाले हैं। भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने तत्कालीन कलेक्टर श्री भास्कर लक्षकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बमौरी और गुना विधानसभा के किसान व व्यापारियों के साथ भय का वातावरण निर्मित कर छापामारी कराई और दूध डेरी वालों को नोटिस देकर डरा-धमकाया गया। 100 अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस देकर सिर्फ 7 पर FIR करने के आदेश देकर भय का वातावरण बनाया।
एसडीएम शिवानी गर्ग भी कलेक्टर के साथ शामिल
इसके अलावा गिट्टी के क्रेशर संचालक, मिष्ठान भंडार संचालक, मैरिज गार्डन संचालक समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी करने का खेल खेला गया। सलूजा ने आरोप लगाया है कि इस तरह की अनियमितताओं में गुना एसडीएम शिवानी गर्ग, नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता और नपा सीएमओ संजय श्रीवास्तव भी लिप्त हैं। इसलिए इन पर जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
भास्कर लाक्षाकार, तत्कालीन कलेक्टर का कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी विस्तृत जांच होना चाहिए और जो भी नियमानुसार हो, कार्रवाई की जाए।

COMMENTS