जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ ओएसडी सुनील कुमार पारे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इलाज के लिए उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। ओएसडी पारे के कोरोना पॉजिटिव होने से उच्च शिक्षा विभाग में भय का माहौल व्याप्त है।
सतपुड़ा की तीसरी और पांचवी मंजिल को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं चौथी मंजिल पर संचालक तकनीकी शिक्षा विभाग में अफसरों की हवाइयां उड़ी हुई हैं। सभी कर्मचारी और अधिकारी पूरे सतपुड़ा भवन को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने की मांग कर रहे हैं। ओएसडी पारे के कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को घर पहुंच कर क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल में बुधवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। इनमें 7 जाटखेड़ी क्षेत्र के हैं, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। यहां अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। वहीं, उज्जैन में 61 नए मरीज मिले, जबकि एक की मौत हो गई। खंडवा में 22, बुरहानपुर में 12 मरीज मिले।
COMMENTS