जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... पिछोर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू 11 जून से क्षेत्रीय दौरे पर है। विधायक प्रतिन...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
पिछोर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू 11 जून से क्षेत्रीय दौरे पर है। विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने बताया की विधायक जी ने 11 जून से 16 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे। जिसमे दिनांक 11 जून को पिछोर डाँकबंगला स्थित रेस्ट हाउस पर लोगो की समस्या सुनिंगे व निराकरण करेंगे, व दिनांक12 और 13 जून को खनियाधाना मे लोगो से रुबरु होंगे, तथा दिनांक 14 जून को बामौरकलां व दिनांक 15 जून को भौन्ती तथा फिर 16 जून को पिछोर मे रहकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस आदि का ध्यान रखते हुए जनता से रूबरू होंगे एवं उनकी समस्याओं को जानेंगे एवं समय दायरे मे रहकर समस्याओं का समाधान करेंगे

COMMENTS