जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... लाला परिहार आमोलपठा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
लाला परिहार आमोलपठा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी श्री शिव सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा राघवेन्द्र सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डकैत प्रहलाद गुर्जर गैंग का सदस्य महेन्द्र सिंह गुर्जर गाराघाट रेस्ट हाउस के पास अमर नदी किनारे शिकारगाह में छिपा हुआ है।
सूचना की तस्दीक़ हेतु सुभाषपुरा थाना प्रभारी अपने मय दल बल के साथ एवं एडी टीम के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर दोनों टीम पहुंची जहां दोनों टीमों ने अलग-अलग दिशाओं में जंगल सर्चिंग की गई तो सर्चिंग के दौरान गाराघाट रेस्ट हाउस के पास अमर नंदी किनारे जंगल में बने शिकारगाह में एक व्यक्ति छिपा हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको दोनों टीमों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया पूछताछ की गई तो उस ने अपना नाम महेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र नवल सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिघौरा थाना जौरा जिला मुरैना का होना बताया जिससे थाना गोवर्धन व सुभाषपुरा में गैंग के साथ मुठभेड़ में प्रयुक्त हथियार के संबंध मे पूछताछ की तो गुरावल की पुलियाके नीचे पत्थरों में छिपाकर रखे 315 बोर का देशी लोडेड कटटा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किये हैं ।
आरोपी महेन्द्र सिंह गुर्जर की थाना गोवर्धन के अपराध क्रं 94/19 धारा 307,34 भादवि 1113 एमपीडीपीके एक्ट 25,27 आमर्स एक्ट में आवश्यकता होने से मौके पर गिरफ्तार किया एवं एक 315 बोर का लोडेड कटटा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किये आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राघवेन्द्र सिंह यादव एवं सउनि आशीष खन्ना सउनि आर के सगर सउनि परवेज खान आर देबेन्द्र मीणा आर प्रदीप गुर्जर आर पदम चंद्र आर हरेन्द्र सिंह आर हरी सिंह एवं एडी टीम सउनि प्रबीण त्रिवेदी सउनि संतोष भार्गव प्र आर देबेन्द्र सिंह आर चंन्द्रभान सिंह आर अनूप कुमार आर हरेन्द्र गुर्जर आर देबेन्द्र सेन व प्रआर चालक उस्मान खान की डकैत पकडने में अहिम भूमिका रही
लाला परिहार आमोलपठा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी श्री शिव सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा राघवेन्द्र सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डकैत प्रहलाद गुर्जर गैंग का सदस्य महेन्द्र सिंह गुर्जर गाराघाट रेस्ट हाउस के पास अमर नदी किनारे शिकारगाह में छिपा हुआ है।
सूचना की तस्दीक़ हेतु सुभाषपुरा थाना प्रभारी अपने मय दल बल के साथ एवं एडी टीम के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर दोनों टीम पहुंची जहां दोनों टीमों ने अलग-अलग दिशाओं में जंगल सर्चिंग की गई तो सर्चिंग के दौरान गाराघाट रेस्ट हाउस के पास अमर नंदी किनारे जंगल में बने शिकारगाह में एक व्यक्ति छिपा हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको दोनों टीमों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया पूछताछ की गई तो उस ने अपना नाम महेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र नवल सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिघौरा थाना जौरा जिला मुरैना का होना बताया जिससे थाना गोवर्धन व सुभाषपुरा में गैंग के साथ मुठभेड़ में प्रयुक्त हथियार के संबंध मे पूछताछ की तो गुरावल की पुलियाके नीचे पत्थरों में छिपाकर रखे 315 बोर का देशी लोडेड कटटा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किये हैं ।
आरोपी महेन्द्र सिंह गुर्जर की थाना गोवर्धन के अपराध क्रं 94/19 धारा 307,34 भादवि 1113 एमपीडीपीके एक्ट 25,27 आमर्स एक्ट में आवश्यकता होने से मौके पर गिरफ्तार किया एवं एक 315 बोर का लोडेड कटटा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किये आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राघवेन्द्र सिंह यादव एवं सउनि आशीष खन्ना सउनि आर के सगर सउनि परवेज खान आर देबेन्द्र मीणा आर प्रदीप गुर्जर आर पदम चंद्र आर हरेन्द्र सिंह आर हरी सिंह एवं एडी टीम सउनि प्रबीण त्रिवेदी सउनि संतोष भार्गव प्र आर देबेन्द्र सिंह आर चंन्द्रभान सिंह आर अनूप कुमार आर हरेन्द्र गुर्जर आर देबेन्द्र सेन व प्रआर चालक उस्मान खान की डकैत पकडने में अहिम भूमिका रही
COMMENTS