जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल। MPEB के तीन संभागो ने अलग अलग टेंडर निकाले। हर संभाग ने क़रीब रु 300 करोड़ के टेंडर निकाले है और हर ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
भोपाल।
MPEB के तीन संभागो ने अलग अलग टेंडर निकाले। हर संभाग ने क़रीब रु 300 करोड़ के टेंडर निकाले है और हर संभाग में तकनीकी आधार पर प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम 5 कम्पनियों को यह टेंडर बराबर बांटी जानी है। पिछले 7 वर्षों से हर तीन साल में यह टेंडर निकाला जाता है। पिछली बार 2017 में निकाला गया था। वर्तमान में देवेंद्र अरोरा की कम्पनी वर्ल्ड क्लास सर्विसेज़, भोपाल और जबलपुर के विद्युत वितरण कम्पनियों के 2017 के टेंडरों में कार्यरत कम्पनियों में से एक है। वर्ल्ड क्लास अपनी कार्यशैली के कारण इंदौर विध्युत वितरण कम्पनी में 2017 में ब्लैक लिस्ट हुई थी जिस कारण वर्ल्ड क्लास कम्पनी को इंदौर के टेंडर में भाग नहीं लेने दिया गया। वर्ल्ड क्लास ने एक पूर्व मंत्री की निकटता का उपयोग करते हुए अपने आप को ब्लैक लिस्ट से unlist कराया। इस बार मध्य प्रदेश वितरण कम्पनियों के तीनो टेंडर मैं देवेंद्र अरोरा की वर्ल्ड क्लास सर्विसेज़ ने भाग लिया। इस बार टेंडर ऑल-इण्डिया निकलने के कारण देवेंद्र अरोरा को यह लगने लगा की उसकी कम्पनी पहले 5 कम्पनियों में जगह नहीं बना पाएगी। इस टेंडर में मुंबई दिल्ली चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 बड़ी कम्पनियों ने भाग लिया और techno commercial evaluation में 22 कम्पनियों ने क्वालीफाई किया था। नए टेंडर में जगह ना बना पाने एवं पिछले टेंडर का सारा काम जाने के ड़र से देवेंद्र अरोरा ने किसी भी तरह इस टेंडर को कैन्सल करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने के बाद इसे राजनीतिक रंग दिया है। विजय शाह का बेटा दिव्यादित्या, देवेंद्र अरोरा के कई कम्पनियों में बिज़्नेस पार्ट्नर है । देवेंद्र अरोरा ने विद्युत वितरण कम्पनी के टेंडर रद्द करने के लिए झूठे तथ्यों के साथ इसको सनसनीख़ेज़ ख़बर बनाया है।
भोपाल।
MPEB के तीन संभागो ने अलग अलग टेंडर निकाले। हर संभाग ने क़रीब रु 300 करोड़ के टेंडर निकाले है और हर संभाग में तकनीकी आधार पर प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम 5 कम्पनियों को यह टेंडर बराबर बांटी जानी है। पिछले 7 वर्षों से हर तीन साल में यह टेंडर निकाला जाता है। पिछली बार 2017 में निकाला गया था। वर्तमान में देवेंद्र अरोरा की कम्पनी वर्ल्ड क्लास सर्विसेज़, भोपाल और जबलपुर के विद्युत वितरण कम्पनियों के 2017 के टेंडरों में कार्यरत कम्पनियों में से एक है। वर्ल्ड क्लास अपनी कार्यशैली के कारण इंदौर विध्युत वितरण कम्पनी में 2017 में ब्लैक लिस्ट हुई थी जिस कारण वर्ल्ड क्लास कम्पनी को इंदौर के टेंडर में भाग नहीं लेने दिया गया। वर्ल्ड क्लास ने एक पूर्व मंत्री की निकटता का उपयोग करते हुए अपने आप को ब्लैक लिस्ट से unlist कराया। इस बार मध्य प्रदेश वितरण कम्पनियों के तीनो टेंडर मैं देवेंद्र अरोरा की वर्ल्ड क्लास सर्विसेज़ ने भाग लिया। इस बार टेंडर ऑल-इण्डिया निकलने के कारण देवेंद्र अरोरा को यह लगने लगा की उसकी कम्पनी पहले 5 कम्पनियों में जगह नहीं बना पाएगी। इस टेंडर में मुंबई दिल्ली चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 बड़ी कम्पनियों ने भाग लिया और techno commercial evaluation में 22 कम्पनियों ने क्वालीफाई किया था। नए टेंडर में जगह ना बना पाने एवं पिछले टेंडर का सारा काम जाने के ड़र से देवेंद्र अरोरा ने किसी भी तरह इस टेंडर को कैन्सल करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने के बाद इसे राजनीतिक रंग दिया है। विजय शाह का बेटा दिव्यादित्या, देवेंद्र अरोरा के कई कम्पनियों में बिज़्नेस पार्ट्नर है । देवेंद्र अरोरा ने विद्युत वितरण कम्पनी के टेंडर रद्द करने के लिए झूठे तथ्यों के साथ इसको सनसनीख़ेज़ ख़बर बनाया है।
COMMENTS