जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर ,बाइक चोर गिरोह न केवल निरंकुश हैं बल्कि इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस का जरा भी भय नहीं र...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर ,बाइक चोर गिरोह न केवल निरंकुश हैं बल्कि इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस का जरा भी भय नहीं रहा है। आंखों के सामने से चोरी हो रही है गाडियां
मंगलवार शाम 7 बजे बाचरोन चौराहा से इंद्रपाल लोधी पुत्र वीरसिंह लोधी ग्राम पगरा जो कि पिछोर सामान लेने आया था जब वह बाचरोन चौराहे पर एक किराने कि दुकान पर खड़ा था तभी कोई उसकी बाइक चोरी कर ले गया। जब वह चिल्लाया तो आस पास के खड़े लोगों ने बताया कि वह विपिन पुत्र बैजनाथ झा निवासी भगवा का था जो उसकी बाइक चोरी कर ले गया जो यही काम करता है। फिर इंद्रपाल ने थाने जाकर नामदर्ज रिपोर्ट कराई तथा बताया की मेरी गाड़ी का नंबर mp33 MR 0586 है जो कि विपिन पुत्र बैजनाथ झा ने शाम 7:30 बजे बाचरोन चौराहे से चोरी की तथा जब मैं भगवा गया तो वह नहीं मिला तथा घर वालों ने कहा कि हमें नहीं पता वह घर नहीं आया तथा मुझे आशंका है कि मेरी गाड़ी विपिन झा ने ही चुराई है जिससे उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछोर ,बाइक चोर गिरोह न केवल निरंकुश हैं बल्कि इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस का जरा भी भय नहीं रहा है। आंखों के सामने से चोरी हो रही है गाडियां
मंगलवार शाम 7 बजे बाचरोन चौराहा से इंद्रपाल लोधी पुत्र वीरसिंह लोधी ग्राम पगरा जो कि पिछोर सामान लेने आया था जब वह बाचरोन चौराहे पर एक किराने कि दुकान पर खड़ा था तभी कोई उसकी बाइक चोरी कर ले गया। जब वह चिल्लाया तो आस पास के खड़े लोगों ने बताया कि वह विपिन पुत्र बैजनाथ झा निवासी भगवा का था जो उसकी बाइक चोरी कर ले गया जो यही काम करता है। फिर इंद्रपाल ने थाने जाकर नामदर्ज रिपोर्ट कराई तथा बताया की मेरी गाड़ी का नंबर mp33 MR 0586 है जो कि विपिन पुत्र बैजनाथ झा ने शाम 7:30 बजे बाचरोन चौराहे से चोरी की तथा जब मैं भगवा गया तो वह नहीं मिला तथा घर वालों ने कहा कि हमें नहीं पता वह घर नहीं आया तथा मुझे आशंका है कि मेरी गाड़ी विपिन झा ने ही चुराई है जिससे उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS