जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में तंबाकू युक्त गुटखा खाने से एक महिला की मौत हो गई है। कहा जा रहा है...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में तंबाकू युक्त गुटखा खाने से एक महिला की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि गुटखा जहरीला हो गया था। इस घटना से उपस्थित हुए कई प्रश्नों के उत्तर डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएंगे। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रगति विहार निवासी 32 वर्षीय कृष्णा गुर्जर पत्नी वकील उर्फ राजबहादुर गुर्जर की दो दिन पहले अचानक तबियत खराब हो गई थी और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। उसके परिजनों ने बताया कि कृष्णा गुर्जर गुटका खाने की आदी थी।
गुटका खाने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS