जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... मुम्बई टीवी के एंकर अफज़ल द्वारा एक न्यूज़ चलाई गई थी। मुंब्रा शहर में भी काफी सारी जगह पर अवैध निर्माण क...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
मुम्बई टीवी के एंकर अफज़ल द्वारा एक न्यूज़ चलाई गई थी। मुंब्रा शहर में भी काफी सारी जगह पर अवैध निर्माण का काम चालू है।
उसी काम को लेकर अभिषेक ने कंप्लेंट किया जिसको देखते हुए बीएमसी कमिश्नर महेश आहेर ने कार्रवाई करी और उसके बाद अफज़ल को बिल्डरों द्वारा अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली। जिस में जान से मारने की धमकी और बुरी बुरी गालियां थी। और कहा कि तेरी विकेट जल्दी ही गिर जाएगी संभल कर रहना।
इसी को देखते हुए अफज़ल शेख ने थाने कमिश्नर डीसीपी एसीपी और मुंब्रा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लिखित में कंप्लेंट दी और कार्रवाई करने की मांग की।
मुम्बई टीवी के एंकर अफज़ल द्वारा एक न्यूज़ चलाई गई थी। मुंब्रा शहर में भी काफी सारी जगह पर अवैध निर्माण का काम चालू है।
उसी काम को लेकर अभिषेक ने कंप्लेंट किया जिसको देखते हुए बीएमसी कमिश्नर महेश आहेर ने कार्रवाई करी और उसके बाद अफज़ल को बिल्डरों द्वारा अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली। जिस में जान से मारने की धमकी और बुरी बुरी गालियां थी। और कहा कि तेरी विकेट जल्दी ही गिर जाएगी संभल कर रहना।
इसी को देखते हुए अफज़ल शेख ने थाने कमिश्नर डीसीपी एसीपी और मुंब्रा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लिखित में कंप्लेंट दी और कार्रवाई करने की मांग की।


COMMENTS