जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... थाना खजराना, इंदौर •आरोपी पूर्व से शादीशुदा, 05 वर्षो से फरियादिया के साथ शादी का झांसा व बहला फुसलाकर ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
थाना खजराना, इंदौर
•आरोपी पूर्व से शादीशुदा, 05 वर्षो से फरियादिया के साथ शादी का झांसा व बहला फुसलाकर करता रहा बलात्कार।
•आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2) n, 506 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।
(फरियादीया रेशमा उम्र 38 साल परिवर्तित नाम निवासी खजराना) द्वारा शफ़ीक़ उर्फ सोनू के विरुद्ध स्वयं के तलाक के पश्चात वर्ष 2015 से शादी का झांसा व बहला फुसलाकर उसके साथ सम्बन्ध बनाने व पैसा लेने एवं दिनांक 14 फरवरी को उसके घर आकर उसके साथ सम्बन्ध बनाने व जब उसके द्वारा शादी का बोलने पर शादी करने से मना किया तथा धमकी दिया कि उसे व उसके बच्चों को जान से मार देने संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त पर से आरोपी शफ़ीक़ उर्फ सोनू पिता रफ़ीक़ उम्र 38 साल निवासी खजराना इंदौर के विरुद्ध धारा 376 (2)(एन), 506 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण में आरोपी शफ़ीक़ उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई है।
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक रामबाई वट्टी, आर प्रवीण सिंह व आर संजय मालाकार की सराहनीय भूमिका रही।
संजय वर्मा
थाना खजराना, इंदौर
•आरोपी पूर्व से शादीशुदा, 05 वर्षो से फरियादिया के साथ शादी का झांसा व बहला फुसलाकर करता रहा बलात्कार।
•आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2) n, 506 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।
(फरियादीया रेशमा उम्र 38 साल परिवर्तित नाम निवासी खजराना) द्वारा शफ़ीक़ उर्फ सोनू के विरुद्ध स्वयं के तलाक के पश्चात वर्ष 2015 से शादी का झांसा व बहला फुसलाकर उसके साथ सम्बन्ध बनाने व पैसा लेने एवं दिनांक 14 फरवरी को उसके घर आकर उसके साथ सम्बन्ध बनाने व जब उसके द्वारा शादी का बोलने पर शादी करने से मना किया तथा धमकी दिया कि उसे व उसके बच्चों को जान से मार देने संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त पर से आरोपी शफ़ीक़ उर्फ सोनू पिता रफ़ीक़ उम्र 38 साल निवासी खजराना इंदौर के विरुद्ध धारा 376 (2)(एन), 506 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण में आरोपी शफ़ीक़ उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई है।
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक रामबाई वट्टी, आर प्रवीण सिंह व आर संजय मालाकार की सराहनीय भूमिका रही।
संजय वर्मा
COMMENTS