जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •10 करोड़ से ज्यादा का गुटखा किया जब्त 300 करोड़ से ज्यादा का हवाला लेनदेन निपटा रही थी गैंग डायरेक्टोरेट ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•10 करोड़ से ज्यादा का गुटखा किया जब्त
300 करोड़ से ज्यादा का हवाला लेनदेन निपटा रही थी गैंग
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) और डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) की टीमों ने मंगलवार देर रात सांवेर रोड की एक गुटखा फैक्ट्री में छापा मारकर गुटखे से लदे आठ से ज्यादा ट्रक पकड़े। जांच एजेंसियों से बचने के लिए इन ट्रकों की विंड स्क्रीन पर 'प्रेस ड्यूटी' के पोस्टर चिपका रखे थे। दोनों एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई का दौर बुधवार शाम तक चलता रहा।
गुटखा तस्करी और कर चोरी के मामले में लॉकडाउन के दौरान डीआरआइ ने सियागंज में व्यापार करने वाले पाकिस्तानी मूल के संजय माटा और संदीप माटा के ठिकानों पर छापा मारा था। कोर्ट की विशेष अनुमति से दोनों जांच एजेंसियों ने पकड़ में आए संजय से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ और रिकॉर्ड से मिले सबूतों के आधार पर कारवाई का दूसरा दौर शुरू किया गया। मंगलवार रात करीब ढाई बजे सांवेर रोड पर एक गुटखा फैक्ट्री ट्रिपल ए इंटरप्राइजेस पर छापा मारा। यहां ट्रकों में गुटखा मिला जो दूसरे प्रदेशों में भेजा जाने वाला था। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक गुटखा परिवहन करने वाले कई ट्रक ड्राइवरों के पास प्रेस कार्ड भी मिले। डीजीजीआइ और डीआरआइ ने इस फैक्ट्री से 10 करोड़ से ज्यादा का गुटखा जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक छापे की सूचना मिलने पर टीम के आने से पहले ठिकाने लगाने के लिए गाड़ियों में यह माल भरा गया था। बुधवार दोपहर बाद सांवेर रोड पर गुटखे की एक और बड़ी फैक्ट्री पर भी छापा मारा।
सियागंज के कारोबारी से मिली मशीन
कारवाई के निशाने पर सियागंज का एक सिगरेट-गुटखे का बड़ा कारोबारी भी आ गया है। जांच टीम के आने से पहले कारोबारी भाग गया, लेकिन इसके व भतीजे के ठिकानों से डीजीजीआइ और डीआरआइ ने गुटखा बनाने की मशीनों के साथ विदेशी और डुप्लीकेट सिगरेट की खेप भी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक गुटखा-सिगरेट तस्करी के साथ सभी कारोबारी हवाला रैकेट से भी जुड़े हुए हैं। तमाम कारोबारी टैक्स चोरी और नकली गुटखा सिगरेट का कच्चा माल बिना बिल के हवाला से भुगतान कर से खरीद रहे थे। बाद अपना माल खपाने के लिए ये भुगतान भी हवाला से कर रहे थे।
आज भी जारी रहेगी कार्रवाई
बड़े पैमाने पर चल रहे इस धंधे के चलते इन सभी कारोबारियों ने खुद के हवाला नेटवर्क बना लिए थे। राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दूसरों के लिए भी ये हवाला ऑपरेशन करने लगे थे। इंदौर से ही माटा बंधुओं और इन कारोबारियों की गैंग रोजाना 300 करोड़ से ज्यादा का हवाला लेनदेन निपटा रही थी। इधर, मामले में जांच एजेंसियों ने पुरानी लोहा मंडी में लोहा भवन के सामने स्थित ट्रांसपोर्ट पर भी जांच की और वहां से भी माल बरामद किया। गुरुवार को भी करवाई जारी रहेगी।
•10 करोड़ से ज्यादा का गुटखा किया जब्त
300 करोड़ से ज्यादा का हवाला लेनदेन निपटा रही थी गैंग
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) और डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) की टीमों ने मंगलवार देर रात सांवेर रोड की एक गुटखा फैक्ट्री में छापा मारकर गुटखे से लदे आठ से ज्यादा ट्रक पकड़े। जांच एजेंसियों से बचने के लिए इन ट्रकों की विंड स्क्रीन पर 'प्रेस ड्यूटी' के पोस्टर चिपका रखे थे। दोनों एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई का दौर बुधवार शाम तक चलता रहा।
गुटखा तस्करी और कर चोरी के मामले में लॉकडाउन के दौरान डीआरआइ ने सियागंज में व्यापार करने वाले पाकिस्तानी मूल के संजय माटा और संदीप माटा के ठिकानों पर छापा मारा था। कोर्ट की विशेष अनुमति से दोनों जांच एजेंसियों ने पकड़ में आए संजय से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ और रिकॉर्ड से मिले सबूतों के आधार पर कारवाई का दूसरा दौर शुरू किया गया। मंगलवार रात करीब ढाई बजे सांवेर रोड पर एक गुटखा फैक्ट्री ट्रिपल ए इंटरप्राइजेस पर छापा मारा। यहां ट्रकों में गुटखा मिला जो दूसरे प्रदेशों में भेजा जाने वाला था। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक गुटखा परिवहन करने वाले कई ट्रक ड्राइवरों के पास प्रेस कार्ड भी मिले। डीजीजीआइ और डीआरआइ ने इस फैक्ट्री से 10 करोड़ से ज्यादा का गुटखा जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक छापे की सूचना मिलने पर टीम के आने से पहले ठिकाने लगाने के लिए गाड़ियों में यह माल भरा गया था। बुधवार दोपहर बाद सांवेर रोड पर गुटखे की एक और बड़ी फैक्ट्री पर भी छापा मारा।
सियागंज के कारोबारी से मिली मशीन
कारवाई के निशाने पर सियागंज का एक सिगरेट-गुटखे का बड़ा कारोबारी भी आ गया है। जांच टीम के आने से पहले कारोबारी भाग गया, लेकिन इसके व भतीजे के ठिकानों से डीजीजीआइ और डीआरआइ ने गुटखा बनाने की मशीनों के साथ विदेशी और डुप्लीकेट सिगरेट की खेप भी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक गुटखा-सिगरेट तस्करी के साथ सभी कारोबारी हवाला रैकेट से भी जुड़े हुए हैं। तमाम कारोबारी टैक्स चोरी और नकली गुटखा सिगरेट का कच्चा माल बिना बिल के हवाला से भुगतान कर से खरीद रहे थे। बाद अपना माल खपाने के लिए ये भुगतान भी हवाला से कर रहे थे।
आज भी जारी रहेगी कार्रवाई
बड़े पैमाने पर चल रहे इस धंधे के चलते इन सभी कारोबारियों ने खुद के हवाला नेटवर्क बना लिए थे। राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दूसरों के लिए भी ये हवाला ऑपरेशन करने लगे थे। इंदौर से ही माटा बंधुओं और इन कारोबारियों की गैंग रोजाना 300 करोड़ से ज्यादा का हवाला लेनदेन निपटा रही थी। इधर, मामले में जांच एजेंसियों ने पुरानी लोहा मंडी में लोहा भवन के सामने स्थित ट्रांसपोर्ट पर भी जांच की और वहां से भी माल बरामद किया। गुरुवार को भी करवाई जारी रहेगी।
COMMENTS