जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... -नियमानुसार होना चाहिये मामला दर्ज और किया जाना चाहिये जांच उपरांत 14 दिन क्वारेंटीन- -कांग्रेस के भी जो 14...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
-नियमानुसार होना चाहिये मामला दर्ज और किया जाना चाहिये जांच उपरांत 14 दिन क्वारेंटीन-
-कांग्रेस के भी जो 14-15 प्रत्याशी भोपाल जाकर वापसी आये है उनपर भी होना चाहिये नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई-
करैरा, शिवपुरी। करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव जी दिनांक 10 जून 2020 को रेडजोन भोपाल से वापसी आये है ओर अगले ही दिन जनता के बीच ज्ञापन लेते तस्वीरों में स्पष्ट नजर आ रहे है। नियमानुसार रेड जोन में जाने के लिये अनुमति लेना चाहिये साथ ही वापसी उपरांत कोरोना जांच कराने के उपरांत 14 दिन होम क्वारेंटीन रहना आवश्यक है यदि इनमे से किसी भी शर्त का कोई उलंघन करता है तो उसपर नियमानुसार शासन मामला दर्ज करता है लेकिन राजनेतिक रसूख के चलते स्थानीय एवं जिला प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। ओर पूर्व विधायक जी खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा उपचुनावी राजनेतिक लाभ के चलते जनता से खुलेआम मिल भी रहे है तथा सोशल मीडिया पर मुलाकातों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि सोशल मीडिया पर फैले इन सबूतों के आधार पर प्रशासन इनपर कोई कार्रवाई क्यों नही कर रहा जबकि हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी भी कहते है जान है तो जहान है। तो भईया उपचुनावी समर में यदि आपको डर नही है तो भी नियमों का पालन तो करो..? ऐसे ही कांग्रेस के 14-15 प्रत्याशी भी गतदिवस भोपाल गए थे और रेड जोन से आकर करैरा क्षेत्र में खुलेआम बिना जांच कराए जनसंपर्क में जुटे है। इन बिना ई-पास रेड जोन भोपाल टिकिट के लिए या अन्य कार्यों से जाकर, लौटने वालों पर तो पहले आपराधिक मामला दर्ज होने चाहिए। जिसमें यह देखा जाए कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस का इनमें कोन-कोन ने रेड जोन में भोपाल जाने का ई-पास प्राप्त किया। साथ ही रेड जोन से लौटने के बाद कोई टेस्ट कराया या नही कराया इन सभी से पूछताछ कर इनकी जांच की जानी चाहिए और बरती लापरवाही पर मामला दर्ज कर इन सभी को क्वारेंटीन भी किया जाना चाहिए।
*📝कलम चलेगी सच्चाई लिखेगी...*
*✍️दीपक शर्मा पत्रकार ☎️ 8962942000*
-नियमानुसार होना चाहिये मामला दर्ज और किया जाना चाहिये जांच उपरांत 14 दिन क्वारेंटीन-
-कांग्रेस के भी जो 14-15 प्रत्याशी भोपाल जाकर वापसी आये है उनपर भी होना चाहिये नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई-
करैरा, शिवपुरी। करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव जी दिनांक 10 जून 2020 को रेडजोन भोपाल से वापसी आये है ओर अगले ही दिन जनता के बीच ज्ञापन लेते तस्वीरों में स्पष्ट नजर आ रहे है। नियमानुसार रेड जोन में जाने के लिये अनुमति लेना चाहिये साथ ही वापसी उपरांत कोरोना जांच कराने के उपरांत 14 दिन होम क्वारेंटीन रहना आवश्यक है यदि इनमे से किसी भी शर्त का कोई उलंघन करता है तो उसपर नियमानुसार शासन मामला दर्ज करता है लेकिन राजनेतिक रसूख के चलते स्थानीय एवं जिला प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। ओर पूर्व विधायक जी खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा उपचुनावी राजनेतिक लाभ के चलते जनता से खुलेआम मिल भी रहे है तथा सोशल मीडिया पर मुलाकातों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि सोशल मीडिया पर फैले इन सबूतों के आधार पर प्रशासन इनपर कोई कार्रवाई क्यों नही कर रहा जबकि हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी भी कहते है जान है तो जहान है। तो भईया उपचुनावी समर में यदि आपको डर नही है तो भी नियमों का पालन तो करो..? ऐसे ही कांग्रेस के 14-15 प्रत्याशी भी गतदिवस भोपाल गए थे और रेड जोन से आकर करैरा क्षेत्र में खुलेआम बिना जांच कराए जनसंपर्क में जुटे है। इन बिना ई-पास रेड जोन भोपाल टिकिट के लिए या अन्य कार्यों से जाकर, लौटने वालों पर तो पहले आपराधिक मामला दर्ज होने चाहिए। जिसमें यह देखा जाए कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस का इनमें कोन-कोन ने रेड जोन में भोपाल जाने का ई-पास प्राप्त किया। साथ ही रेड जोन से लौटने के बाद कोई टेस्ट कराया या नही कराया इन सभी से पूछताछ कर इनकी जांच की जानी चाहिए और बरती लापरवाही पर मामला दर्ज कर इन सभी को क्वारेंटीन भी किया जाना चाहिए।
*📝कलम चलेगी सच्चाई लिखेगी...*
*✍️दीपक शर्मा पत्रकार ☎️ 8962942000*
COMMENTS