जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... सीएमएचओ बोले- जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना दें, नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराएंगे शिवपुरी. ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
मंगलवार को जो 15 पॉजिटिव मिले, उसमें वह दुल्हन भी शामिल है जिसका दूल्हा एक दिन पहले संक्रमित मिला था।
- सीएमएचओ बोले- जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना दें, नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराएंगे
शिवपुरी. जिले में मंगलवार को 15 पॉजिटिव केस मिले। अब तक जिले में 98 संक्रमित मिल चुके हैं। छह दिन में 61 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। अनलाॅक के दाैरान शादियों में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा पूरे शिवपुरी शहर को भुगतना पड़ रहा है।
जल मंदिर रोड शिवपुरी निवासी रूबी गुप्ता (26) पत्नी अनिल गुप्ता की हाल ही में शादी हुई है। पति अनिल गुप्ता 6 जून को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अनिल को अपूर्वा गुप्ता ने मेंहदी लगाई थी। अपूर्वा कोटा से शिवपुरी आई बारात में दुल्हन को मेंहदी लगाने गई थी। उधर शक्तिपुरम खुड़ा में 29 जून को शादी हुई उसी में शामिल हुए परिवार के दुष्यंत अवस्थी (27) पुत्र कृष्णकुमार निवासी कृष्णा नगर शिवपुरी, श्रेष्ठा (8) पुत्री शैलेंद्र अवस्थी निवासी रेलवे कॉलोनी शिवपुरी, अवधेश (31) पुत्र कृष्णकुमार भी संक्रमित पाए गए हैं। शादी में शामिल हुईं रिश्तेदार शिमला शर्मा (38) पत्नी संतोष शर्मा निवासी ग्वालियर बायपास शिवपुरी व गंगोत्री शर्मा (48) पत्नी गौतम शर्मा भी संक्रमित निकलीं हैं। इस एक ही शादी की वजह से शिवपुरी शहर में 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं। रोशना बेगम (38) पत्नी अनवर निवासी राठौर मौहल्ला शिवपुरी संक्रमितों की संख्या अागे बढ़ने की अाशंका भी बनी हुई है।
पोस्ट ऑफिस संबंधी कलेक्शन करता था व्यक्ति, बेटे के साथ तीन रिश्तेदार संक्रमित
टेकरी बाजार शिवपुरी निवासी संजय गोयल (50) पुत्र गोपालदास, मनोहर गोयल (62) पत्नी गोपालदास, और कविता गोयल (40) पत्नी संजय गोयल कोरोना संक्रमित निकले हैं। विष्णु मंदिर के पीछे शिवपुरी निवासी चंदू सिंघल (38) पुत्र राजकुमार पॉजीटिव निकला है। एक दिन पहले चंदू के पिता राजकुमार सिंघल (50) 6 जून को पॉजिटिव पाए गए थे। टेकरी बाजार में राजकुमार सिंघल की ससुराल है। राजकुमार कलेक्शन का काम करते हैं।
टेकरी बाजार शिवपुरी निवासी संजय गोयल (50) पुत्र गोपालदास, मनोहर गोयल (62) पत्नी गोपालदास, और कविता गोयल (40) पत्नी संजय गोयल कोरोना संक्रमित निकले हैं। विष्णु मंदिर के पीछे शिवपुरी निवासी चंदू सिंघल (38) पुत्र राजकुमार पॉजीटिव निकला है। एक दिन पहले चंदू के पिता राजकुमार सिंघल (50) 6 जून को पॉजिटिव पाए गए थे। टेकरी बाजार में राजकुमार सिंघल की ससुराल है। राजकुमार कलेक्शन का काम करते हैं।
पटवारी और आरक्षक बहनों के बाद 55 साल की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
विमला शर्मा (55) पत्नी परमानंद निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी पॉजिटिव निकली हैं जबकि 5 जून को पटवारी बेटी और आरक्षक बेटी कोरोना संक्रमित निकलीं थीं। उक्त परिवार भी शक्तिपुरम खुड़ा शिवपुरी में आयोजित शादी में शामिल हुआ था।
विमला शर्मा (55) पत्नी परमानंद निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी पॉजिटिव निकली हैं जबकि 5 जून को पटवारी बेटी और आरक्षक बेटी कोरोना संक्रमित निकलीं थीं। उक्त परिवार भी शक्तिपुरम खुड़ा शिवपुरी में आयोजित शादी में शामिल हुआ था।
भात देने गया था 65 साल का साधु, संक्रमित निकला
श्रीलाल धकाड़ (65) पुत्र पन्नालाल निवासी मोहराई तहसील कोलारस इलाज कराने शिवपुरी आया था। सैंपल के बाद मंगवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीलाल भात देने शिवपुरी से बाहर शादी में गया था। वह साधु संत के रूप में रहता है।
श्रीलाल धकाड़ (65) पुत्र पन्नालाल निवासी मोहराई तहसील कोलारस इलाज कराने शिवपुरी आया था। सैंपल के बाद मंगवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीलाल भात देने शिवपुरी से बाहर शादी में गया था। वह साधु संत के रूप में रहता है।
दुल्हन को मेंहदी लगाने वाली वती की मां भी संक्रमित निकली
अंजना गुप्ता (45) पत्नी विनोद गुप्ता निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी शिवपुरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंजना, अपूर्वा गुप्ता की मांग हैं। अपूर्वा ने शक्तिपुरम में 29 जून को शादी में दुल्हन को मेंहदी लगाई थी। उसकी मां भी संक्रमित हो गई है।
अंजना गुप्ता (45) पत्नी विनोद गुप्ता निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी शिवपुरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंजना, अपूर्वा गुप्ता की मांग हैं। अपूर्वा ने शक्तिपुरम में 29 जून को शादी में दुल्हन को मेंहदी लगाई थी। उसकी मां भी संक्रमित हो गई है।
ससुराल शादी में गया बेटा संक्रमित होकर लौटा, अब मां पॉजिटिव
पंचायती बगीचे के सामने शिवपुरी निवासी मधु गुप्ता (60) पत्नी विनोद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव निकलीं हैं। बेटा कपिल गुप्ता शादी में शामिल होने ग्वालियर गया था। ग्वालियर में ही उसकी सैंपलिंग हुई और उसी दिन वह शिवपुरी लौट आया। 6 जून को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अब परिवार में उसकी मां संक्रमित निकलीं हैं।
पंचायती बगीचे के सामने शिवपुरी निवासी मधु गुप्ता (60) पत्नी विनोद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव निकलीं हैं। बेटा कपिल गुप्ता शादी में शामिल होने ग्वालियर गया था। ग्वालियर में ही उसकी सैंपलिंग हुई और उसी दिन वह शिवपुरी लौट आया। 6 जून को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अब परिवार में उसकी मां संक्रमित निकलीं हैं।
सीएमएचओ बोले- शादी में जितने भी लोग शामिल हुए, सैंपल कराएं
प्रवीण अवस्थी के परिवार में 29 जून को हुई शादी को लेकर सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है कि शादी में जो लोग ज्यादा देर तक रुके थे, वे जिला अस्पताल आकर सैंपल कराएं। कुछ समय रहने वाले खुद को दस दिन होम क्वारेंटाइन करें। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना दें और अस्पताल में सैंपल कराएं। सूचना नहीं देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, हाथ सेनेटाइज करते रहें। बाइक पर दो या तीन लोग बैठकर न जाएं।
प्रवीण अवस्थी के परिवार में 29 जून को हुई शादी को लेकर सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है कि शादी में जो लोग ज्यादा देर तक रुके थे, वे जिला अस्पताल आकर सैंपल कराएं। कुछ समय रहने वाले खुद को दस दिन होम क्वारेंटाइन करें। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना दें और अस्पताल में सैंपल कराएं। सूचना नहीं देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, हाथ सेनेटाइज करते रहें। बाइक पर दो या तीन लोग बैठकर न जाएं।
COMMENTS