जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... बिना कोचिंग के घर पर ही पढने पर हासिल किए 90 प्रतिशत लाला परिहार आमोलपठा करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत ग्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
बिना कोचिंग के घर पर ही पढने पर हासिल किए 90 प्रतिशत
लाला परिहार आमोलपठा
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत
ग्राम पंचायत सलैया में एक गरीब परिवार की लडकी ने बिना कोचिंग के हाईस्कूल परीक्षा में 90प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है बता दे कि रूचि बघेल के पिता इमरत बघेल की आर्थिक हालात ठीक नहीं थी जिसके कारण वह अपनी लडकी को कोचिंग नहीं पढा सका लेकिन रूचि पढने में बहुत रूचि लेतीं थी बिना कोचिंग के ही स्कूल से घर पर ही अपनी पढाई करती थी इमरत बघेल की पुत्री रूचि बघेल ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 90प्रतिशत अंक हासिल कर बिधालय सहित अपने गांव का नाम रोशन किया है। रूचि के पांच विषयों में डिस्टेंसन मिली है। इग्लिश, गणित, बिज्ञान, समाजिक बिज्ञान, संस्कृत, पांचों बिषय में डिस्टेंसन मिलने पर रूचि व घर परिवार के लोगों में खुशी की लहर बनीं हुई है। रूचि शुरू से ही पढने लिखने में बहुत होशियार रही हैं इमरत बघेल ने अपनी लडकी रूचि बघेल को बिन्नी मेमोरियल हाईसेण्डरी स्कूल शिवपुरी में दाखिल करबाईं थी सलैया से शिवपुरी स्कूल पढने के लिए बस में रोजाना सफर करती थी। रूचि के सुयश शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बिना कोचिंग के घर पर ही पढने पर हासिल किए 90 प्रतिशत
लाला परिहार आमोलपठा
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत
ग्राम पंचायत सलैया में एक गरीब परिवार की लडकी ने बिना कोचिंग के हाईस्कूल परीक्षा में 90प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है बता दे कि रूचि बघेल के पिता इमरत बघेल की आर्थिक हालात ठीक नहीं थी जिसके कारण वह अपनी लडकी को कोचिंग नहीं पढा सका लेकिन रूचि पढने में बहुत रूचि लेतीं थी बिना कोचिंग के ही स्कूल से घर पर ही अपनी पढाई करती थी इमरत बघेल की पुत्री रूचि बघेल ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 90प्रतिशत अंक हासिल कर बिधालय सहित अपने गांव का नाम रोशन किया है। रूचि के पांच विषयों में डिस्टेंसन मिली है। इग्लिश, गणित, बिज्ञान, समाजिक बिज्ञान, संस्कृत, पांचों बिषय में डिस्टेंसन मिलने पर रूचि व घर परिवार के लोगों में खुशी की लहर बनीं हुई है। रूचि शुरू से ही पढने लिखने में बहुत होशियार रही हैं इमरत बघेल ने अपनी लडकी रूचि बघेल को बिन्नी मेमोरियल हाईसेण्डरी स्कूल शिवपुरी में दाखिल करबाईं थी सलैया से शिवपुरी स्कूल पढने के लिए बस में रोजाना सफर करती थी। रूचि के सुयश शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
COMMENTS