जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... लाला परिहार आमोलपठा करैरा अनुविभाग के अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमोलपठा ग...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
लाला परिहार आमोलपठा
करैरा अनुविभाग के अमोला थाना की
आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमोलपठा गांव में 27 साल के युवक ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है। आमोलपठा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
पंकज 27 पुत्र उत्तम सोनी निवासी आमोलपठा ने कल मंगलवार को सुबह 10 बजे कमरे में फांसी लगा ली। घटना के वक्त पत्नी कंचन सोनी सब्जी लेने गई थी। घर पर तीन साल की बेटी तीन और तीन महीने का लड़का था ।
पंकज सोनी ने छत के कुंदा से रस्सी का फन्दा बना कर फासी पर झूल गया बताया जा रहा है कि वटबारे को लेकर परिवार में अक्सर मुंहबाद की स्थिति बनी रहती थी । आत्महत्या का कारण घर में गृह कलह माना जा रहा है।
लाला परिहार आमोलपठा
करैरा अनुविभाग के अमोला थाना की
आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमोलपठा गांव में 27 साल के युवक ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है। आमोलपठा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
पंकज 27 पुत्र उत्तम सोनी निवासी आमोलपठा ने कल मंगलवार को सुबह 10 बजे कमरे में फांसी लगा ली। घटना के वक्त पत्नी कंचन सोनी सब्जी लेने गई थी। घर पर तीन साल की बेटी तीन और तीन महीने का लड़का था ।
पंकज सोनी ने छत के कुंदा से रस्सी का फन्दा बना कर फासी पर झूल गया बताया जा रहा है कि वटबारे को लेकर परिवार में अक्सर मुंहबाद की स्थिति बनी रहती थी । आत्महत्या का कारण घर में गृह कलह माना जा रहा है।
COMMENTS