जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •बिजली कटौती से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर लाला परिहार आमोलपठा करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत आमोलपठ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•बिजली कटौती से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर
लाला परिहार आमोलपठा
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत आमोलपठा क्षेत्र में बिजली बार -बार कटौती की जा रही है जिससे के चलते ग्रामीणों की फसलें सूखने की कगार पर बनी हुई हैं और समय पर बारिश ने भी धोखा दे दिया है। 24 घंटे मिलने बाली बिजली अब दो घंटे नसीब हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इधर लाॅकडाउन ने जीना हराम कर रखा न कोई काम धंधा मिला है। हम ग्रामीणों की कोई भी अधिकारी सुनने की सुध नहीं ले रहा है अब बताओ हम ग्रामीणों का क्या होगा इधर बिधुत विभाग के कर्मचारी भी बार -बार बिजली की कटौती कर रहे हैं। जिसके चलते हमारी फसलें सूख रही है।
बिधुत विभाग की लापरवाही उजागर देखने को मिल रही है आमोलपठा में पॅावरहाउस बने चार साल हो चुके हैं पहले बिजली सही मिल रही थी अब बता रहे हैं कि आॅबर लोड होने के कारण पावरहाउस से ओटोमेटिक कट जाती है।
ऑवर लोड का कारण यह बना है कि सुपरबाईजर द्वारा आमोलपठा पावरहाउस से नरवर क्षेत्र के आठ गांव की लाईट जोड़ दी गई है। पहले वहाँ की लाईट नरवर पाॅवरहाउस से मिलती थी इस कारण आमोलपठा पावर हाउस पर अधिक लोड होने के चलते ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है।
बताया जा रहा है कि सुपरबाईजर द्वारा उन आठ गांव में लाईनमेन के माध्यम से कुछ रुपयों की उगाई कराकर आमोलपठा से बिधुत लाईट जोड़ दी गई है। आमोलपठा के ग्रामीणों ने मांग की है हमारी फसलें सूख रही है हमे ठीक तरीके से बिजली दी जाए न तो हम ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करेंगे
इनका कहना है-
मे अभी बहार हू यह बात सही है कि आमोलपठा पावर हाउस से बिधुत लाईट की सप्लाई नरवर क्षेत्र के कुछ गांव में जोड़ दी गई है इसलिए फाल्ड हो जाती हैं इसमें में कुछ नहीं कर सकता हूँ
हरिओम शंकर यादव सुपरबाईजर करैरा
यह बात सही है कि आमोलपठा क्षेत्र में बार- बार बिजली की कटौती से ग्रमीण परेशान हो चुके उनकी फसलें भी सूख रही है। मेने फोन पर सुपरबाईजर से कई बार बात कर चुकी बोलते हैं ठीक करवा देंगे इधर गरमी के कारण नंन्ने मुन्ने बच्चो की हालत खराब हो रही हैं उन्हें देखा नहीं जा सकता है
प्रीति जैन सरपंच ग्राम पंचायत आमोलपठा
•बिजली कटौती से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर
लाला परिहार आमोलपठा
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत आमोलपठा क्षेत्र में बिजली बार -बार कटौती की जा रही है जिससे के चलते ग्रामीणों की फसलें सूखने की कगार पर बनी हुई हैं और समय पर बारिश ने भी धोखा दे दिया है। 24 घंटे मिलने बाली बिजली अब दो घंटे नसीब हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इधर लाॅकडाउन ने जीना हराम कर रखा न कोई काम धंधा मिला है। हम ग्रामीणों की कोई भी अधिकारी सुनने की सुध नहीं ले रहा है अब बताओ हम ग्रामीणों का क्या होगा इधर बिधुत विभाग के कर्मचारी भी बार -बार बिजली की कटौती कर रहे हैं। जिसके चलते हमारी फसलें सूख रही है।
बिधुत विभाग की लापरवाही उजागर देखने को मिल रही है आमोलपठा में पॅावरहाउस बने चार साल हो चुके हैं पहले बिजली सही मिल रही थी अब बता रहे हैं कि आॅबर लोड होने के कारण पावरहाउस से ओटोमेटिक कट जाती है।
ऑवर लोड का कारण यह बना है कि सुपरबाईजर द्वारा आमोलपठा पावरहाउस से नरवर क्षेत्र के आठ गांव की लाईट जोड़ दी गई है। पहले वहाँ की लाईट नरवर पाॅवरहाउस से मिलती थी इस कारण आमोलपठा पावर हाउस पर अधिक लोड होने के चलते ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है।
बताया जा रहा है कि सुपरबाईजर द्वारा उन आठ गांव में लाईनमेन के माध्यम से कुछ रुपयों की उगाई कराकर आमोलपठा से बिधुत लाईट जोड़ दी गई है। आमोलपठा के ग्रामीणों ने मांग की है हमारी फसलें सूख रही है हमे ठीक तरीके से बिजली दी जाए न तो हम ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करेंगे
इनका कहना है-
मे अभी बहार हू यह बात सही है कि आमोलपठा पावर हाउस से बिधुत लाईट की सप्लाई नरवर क्षेत्र के कुछ गांव में जोड़ दी गई है इसलिए फाल्ड हो जाती हैं इसमें में कुछ नहीं कर सकता हूँ
हरिओम शंकर यादव सुपरबाईजर करैरा
यह बात सही है कि आमोलपठा क्षेत्र में बार- बार बिजली की कटौती से ग्रमीण परेशान हो चुके उनकी फसलें भी सूख रही है। मेने फोन पर सुपरबाईजर से कई बार बात कर चुकी बोलते हैं ठीक करवा देंगे इधर गरमी के कारण नंन्ने मुन्ने बच्चो की हालत खराब हो रही हैं उन्हें देखा नहीं जा सकता है
प्रीति जैन सरपंच ग्राम पंचायत आमोलपठा
COMMENTS