जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... पिछोर, पुलिस प्रशासन पर लगातार लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं पुलिस को सबूत देने के बावजूद भी पुलिस कार्रवा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
पिछोर, पुलिस प्रशासन पर लगातार लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं पुलिस को सबूत देने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करवाने से कतरा रही है इस आशय के आरोप गणेशचौक निवासी महेश कुमार त्रिपाठी ने लगाए है कि पुलिस जब ही कार्यवाही करेगी जब आदमी मारा जाएगा।
महेश कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जब इन्हीं टीआई साहब के पास में रिपोर्ट करने गया तो रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग की एक सीडी बनाकर मुझे दे दीजिए व पांच फोटो भी दिए जो फसल उजाड़ने वालो के थे। यह सब मैंने सीडी बनवाकर दे दिए थे परन्तु फिर भी टीआई साहब द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिस कॉल रिकॉर्डिंग में मुझे संसार से विदा कर दिया जाएगा हाथ पैर काट डालना है आप कृषि फार्म पर आकर तो देखिए।
फिर इसी प्रकार की रिपोर्ट मैंने फिर दिनांक 24 जुलाई को कि क्युकी बाबा जी ने मुझे पैसे देने बुलाया और वहां पर मेरी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उड़ा दी व मुझे एक कमरे में बंद करके कहा कि आपको पैसे देने की बजाय हमने गड्डा खुदवा रक्खा है। जिसमे आपको मारके गाड़ देना है तब तक मेरे सीने पर 8 व 12 कारतूस के चैंबर बाली पिस्तौल मेरे सीने पर अड़ा रक्खी थी। और मुझसे कहा गया कि आप अपना फोन उठाओ ओर सोनू को लगाओ और कहो कि मैंने सोनू वाले बाबाजी वाले मरीजों बालेे व कूलर वाले यानी कुल 60,000 प्राप्त किए और मैने डर के मारे ऐसा ही किया और फिर मेरा मोबाइल छुड़ाकर रात को 1 बजे कमरे में बंद करके बाबा चला गया और सुबह 8 बजे ताला कमरा खोला और कहा कि समझना पैसा भगवान को दान कर दिया और जल्दी से भाग जाओ वरना बुरा हो जाएगा।
तथा यह वही बाबा है जो 21 जून को संजू नाई व दीपक यादव को लट्ठो से मारा था व पिस्तौल लहराता रहा फिर कई जब थाने में बंद होकर जब छूटा तो पनारिया नाथ मंदिर का सारा सामान भरकर फरार हो गया क्या कारण है वह छूट गया और अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जबकि विधायक जी का कहना था कि जेल भेज दो
पिछोर, पुलिस प्रशासन पर लगातार लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं पुलिस को सबूत देने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करवाने से कतरा रही है इस आशय के आरोप गणेशचौक निवासी महेश कुमार त्रिपाठी ने लगाए है कि पुलिस जब ही कार्यवाही करेगी जब आदमी मारा जाएगा।
महेश कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जब इन्हीं टीआई साहब के पास में रिपोर्ट करने गया तो रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग की एक सीडी बनाकर मुझे दे दीजिए व पांच फोटो भी दिए जो फसल उजाड़ने वालो के थे। यह सब मैंने सीडी बनवाकर दे दिए थे परन्तु फिर भी टीआई साहब द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिस कॉल रिकॉर्डिंग में मुझे संसार से विदा कर दिया जाएगा हाथ पैर काट डालना है आप कृषि फार्म पर आकर तो देखिए।
फिर इसी प्रकार की रिपोर्ट मैंने फिर दिनांक 24 जुलाई को कि क्युकी बाबा जी ने मुझे पैसे देने बुलाया और वहां पर मेरी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उड़ा दी व मुझे एक कमरे में बंद करके कहा कि आपको पैसे देने की बजाय हमने गड्डा खुदवा रक्खा है। जिसमे आपको मारके गाड़ देना है तब तक मेरे सीने पर 8 व 12 कारतूस के चैंबर बाली पिस्तौल मेरे सीने पर अड़ा रक्खी थी। और मुझसे कहा गया कि आप अपना फोन उठाओ ओर सोनू को लगाओ और कहो कि मैंने सोनू वाले बाबाजी वाले मरीजों बालेे व कूलर वाले यानी कुल 60,000 प्राप्त किए और मैने डर के मारे ऐसा ही किया और फिर मेरा मोबाइल छुड़ाकर रात को 1 बजे कमरे में बंद करके बाबा चला गया और सुबह 8 बजे ताला कमरा खोला और कहा कि समझना पैसा भगवान को दान कर दिया और जल्दी से भाग जाओ वरना बुरा हो जाएगा।
तथा यह वही बाबा है जो 21 जून को संजू नाई व दीपक यादव को लट्ठो से मारा था व पिस्तौल लहराता रहा फिर कई जब थाने में बंद होकर जब छूटा तो पनारिया नाथ मंदिर का सारा सामान भरकर फरार हो गया क्या कारण है वह छूट गया और अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जबकि विधायक जी का कहना था कि जेल भेज दो
COMMENTS