जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... झंदेल सिंह यादव शिवपुरी-- शिवपुरी जिले के ग्राम देवरी में सहकारी संस्था पिछोर द्वारा ग्राम देवरी में संचाल...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
शिवपुरी-- शिवपुरी जिले के ग्राम देवरी में सहकारी संस्था पिछोर द्वारा ग्राम देवरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन जण्डेल यादव को बिना किसी कारण राजनीतिक संरक्षण में हटा दिया गया है जहां पर प्रशासन का दोहरा मापदंड सामने आया है जण्डेल यादव ने बैंक प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जण्डेल यादव ने बताया कि उन्होंने शासन ओर प्रशासन के आदेश को ताक पर रख कर हटाया है और मेरी जगह गन्धर्व यादव की नियुक्ति की है जो कि सहकारी बैंक में नियमों को ताक पर रखकर सेल्समैन गन्धर्व यादव की नियुिक्त राजनीतिक संरक्षण में प्रशासक राकेश चौहान के दबाव में करने का आरोप लगाया है नवीन सेल्समैन गन्धर्व यादव को अभी तक कोई नियुक्ति प्रशासन के दिशा निर्देश में नहीं की गई गन्धर्व यादव पर ग्राम में राशन सही समय पर न बांटने का भी आरोप है आपको बता दे कि यह वही उचित मूल्य की दुकान है 2004 से 2019 तक झंडेल यादव के पास रही है आपको बता दे की बिल समिति प्रबंधक के नाम काटा जाता है और राशन गन्धर्व सिंह यादव बांटता है आपको बता दें कि मुख्य बात तो यह है कि सहायक समिति प्रबंधक स्वयं खुद ही ग्राम पंचायत देवरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान का राशन गन्धर्व सिंह यादव प्रदान ना करने के लिए पिछोर एसडीएम को आवेदन दे चुके है आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि गन्धर्व सिंह यादव पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवरी की की शिल्प एवं बारदाना की राशि निकल रही है एवं उनके पिताजी महेंद्र सिंह यादव पर हत्या का मामला 302 पंजीबद्ध है
![]() |
झंदेल सिंह यादव |
शिवपुरी-- शिवपुरी जिले के ग्राम देवरी में सहकारी संस्था पिछोर द्वारा ग्राम देवरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन जण्डेल यादव को बिना किसी कारण राजनीतिक संरक्षण में हटा दिया गया है जहां पर प्रशासन का दोहरा मापदंड सामने आया है जण्डेल यादव ने बैंक प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जण्डेल यादव ने बताया कि उन्होंने शासन ओर प्रशासन के आदेश को ताक पर रख कर हटाया है और मेरी जगह गन्धर्व यादव की नियुक्ति की है जो कि सहकारी बैंक में नियमों को ताक पर रखकर सेल्समैन गन्धर्व यादव की नियुिक्त राजनीतिक संरक्षण में प्रशासक राकेश चौहान के दबाव में करने का आरोप लगाया है नवीन सेल्समैन गन्धर्व यादव को अभी तक कोई नियुक्ति प्रशासन के दिशा निर्देश में नहीं की गई गन्धर्व यादव पर ग्राम में राशन सही समय पर न बांटने का भी आरोप है आपको बता दे कि यह वही उचित मूल्य की दुकान है 2004 से 2019 तक झंडेल यादव के पास रही है आपको बता दे की बिल समिति प्रबंधक के नाम काटा जाता है और राशन गन्धर्व सिंह यादव बांटता है आपको बता दें कि मुख्य बात तो यह है कि सहायक समिति प्रबंधक स्वयं खुद ही ग्राम पंचायत देवरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान का राशन गन्धर्व सिंह यादव प्रदान ना करने के लिए पिछोर एसडीएम को आवेदन दे चुके है आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि गन्धर्व सिंह यादव पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवरी की की शिल्प एवं बारदाना की राशि निकल रही है एवं उनके पिताजी महेंद्र सिंह यादव पर हत्या का मामला 302 पंजीबद्ध है
COMMENTS