जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शिवपुरी। जिले के प्रत्येक गांव में शराब की अघोषित 2 से 3 दुकाने खुलेआम खोली गई है जिनको शराब ठेकेदार द्वार...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शिवपुरी। जिले के प्रत्येक गांव में शराब की अघोषित 2 से 3 दुकाने खुलेआम खोली गई है जिनको शराब ठेकेदार द्वारा कमीशन दुकान के नाम से संबोधित किया जाता है। इनपर महंगे दामों पर आसपास के जिलों से लाकर अवैध तरीके से खपाई जा रही है। सूत्रों की माने तो ठेकेदार का स्पष्ट बोलना है कि खुलकर शराब बेचो आबकारी हमारी जेब मे है किसी को कोई परेशानी नही होगी जिसके चलते जिला शराब मय हो चुका है ओर दिख भी रहा है वर्तमान में आबकारी विभाग ठेकेदार के इशारे पर ऐसे काम कर रहा है मानो जैसे ठेकेदार की निजी गैंग काम कर रही हो। उक्त सिस्टम के चलते आबकारी विभाग जिले में हंसी का पात्र बनता नजर आ रहा है।
दीपक शर्मा पत्रकार
8962942000
COMMENTS