जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... लाला परिहार आमोलपठा आमोलपठा चौकी क्षेत्र के चार किलोमीटर दूर स्थित नरवर तेह...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा चौकी क्षेत्र के चार किलोमीटर दूर स्थित
नरवर तेहसील अंतर्गत नयागांव में कीचड़ से ग्रमीण परेशान हो रहे हैं। 25 बर्षों से ग्रमीणो को कीचड़ से होकर निकलना पड रहा है ग्रामीणों ने बताया है सरपंच व सचिव ने सीसी नहीं डलबाई जिससे राहगीरों का पानी फहलता है और आम रास्ते से पानी का निकास नहीं है जिसके चलते वहां पर पानी भरा रहता है और रास्ते में कीचड़ हमेशा के लिए बनी रहती है।
बारिश के चलते तो ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो जाता है सरपंच व सचिव की लापरवाही के कारण नंदपुर कठेगरा मोटिन सौन्हर जो नयागांव से ही गुजरते हैं बहीं नयागांव तिगेला पर पूरी तरह से कीचड़ मची हुई है। दोनों रास्ते पर ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है अब ग्रामीण निकल नहीं पा रहे हैं कई बार तो ग्रामीण फिसल कर गिर जाते हैं। इस बात को लेकर ग्रामीण सरपंच व सचिव को कई बार बता चुके हैं लेकिन सरपंच व सचिव ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर देखा जाएं तो शासकीय प्राथमिक विधालय परिसर में बारिश के चलते पानी भरा रहता है पानी इतना भर जाता है कि बच्चों की स्कूल से बारिश के समय में तीन माह तक छुट्टी करनी पडती है। ऐ माहौल ग्रामीणों को 25 बर्षों से झेलना पड रहा है इधर बच्चों की पढाई चौपट हो रही है सरपंच व सचिव की मनमानी जम कर चल रही है जो अपनी ग्राम पंचायत नयागांव गली- गली में कीचड़ मची हुई है जिसे न देखते हुए सरपंच उसी कीचड़ में अपनी बुलेरो से निकल जाते हैं इस ग्राम पंचायत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
-ऐ बात सही है कि नयागांव में कीचड़ बहुत मची है हुई है मैंने उसका प्रस्ताव भेज दिया है जल्दी ही सीसी निर्माण करवा दिया जाएगा
लोकेन्द्र रावत सचिव नयागांव
-हमें इस कीचड़ से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 25 साल से स्थिति इसी
तरह बनी रहती है सरपंच व सचिव से कई बार कह चुके हैं
गंब्बर कोली ग्रामीण नयागांव
COMMENTS