जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... उपेंद्र दुबे ने संभाली नरवर थाने की कमान लाला परिहार आमोलपठा निबाड़ी से स्थानांतरित होकर आए नए थाना प्रभारी उपेंद्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
उपेंद्र दुबे ने संभाली नरवर थाने की कमान
लाला परिहार आमोलपठा
निबाड़ी से स्थानांतरित होकर आए नए थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे ने रविवार को नरवर के थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि उपेंद्र दुबे पूर्व में भी नरवर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद दुबे ने पुलिस थाने के सभी कर्मचारी और स्टाफ से परिचय प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय नागरिकों द्वारा दुवे का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मीडिया से मुलाकात करते हुए उपेंद्र दुबे ने अपनी प्राथमिकता बनाते हुए कहा कि मैं पहले भी इस क्षेत्र में रह चुका हूं पहले भी मेरी जो प्राथमिकताएं थी कि अपराधियों में भय का माहौल बना रहे पुलिस नरवर वासियों को पूरा सहयोग देगी क्योंकि नरवर की जनता मुझसे परिचित है मैं उनसे अपील करना चाहूंगा कि यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो मेरे व्यक्तिगत नंबर पर तत्काल सूचित करें तुरंत एक्शन लिया जाएगा। आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाकर शांति व्यवस्था कायम करने का भरपूर प्रयास रहेगा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाया जाएगा तथा पूर्व के समय में मेरे द्वारा जो हॉस्पिटल के अंदर पुरानी बावड़ी के सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा था उसे जनता के सहयोग से पुन: साफ कराया जावेगा। कुछ दिनों बाद नरवर थाना परिसर जो बहुत अच्छा बना हुआ है उसमें 151 पौधे लगाकर बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा शहर वासियों से थाना प्रभारी उपेन्द्र दुवे ने अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है बेवजह बाहर ना निकले, मास्क का उपयोग करें, गज की दूरी बनाए रखें तथा शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। इस अवसर पर मगरोनी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपाई व उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया गणमान्य नागरिक बृजेश बोहरे, बृजेश पाठक, संतोष शर्मा, नरोत्तम शर्मा,़ अनिल भार्गव आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS