जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... नकली रेत से भरा हुआ ट्रक पकड़ा स्पेशल टीम ने...... घनश्याम बाबा डबरा/ ----- पुलिस अधीक्षक द्वारा ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
नकली रेत से भरा हुआ ट्रक पकड़ा स्पेशल टीम ने......
घनश्याम बाबा
डबरा/----- पुलिस अधीक्षक द्वारा रेत के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस की जो स्पेशल टीम एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के नेतृत्व में बनाई है उस टीम ने 14 और 15 अगस्त की रात्रि में नकली रेत बनाने वाले एक क्रेशर पर छापामार कार्रवाई की जिस क्रेशर पर भारी तादाद में संदिग्ध नकली रेत पकड़ी है*
दरअसल, यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के नेतृत्व में स्पेशल गठित टीम में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुमित कुमार प्रशिक्षु उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह लोधी आरक्षक जितेंद्र तिवारी आरक्षक गजेंद्र सिंह गुर्जर ने अर्धरात्रि जोरासी घाटी के पास एक ट्रक को पकड़ा जब तक की बारीकी से तलाशी ली गई त्रिपाल उठाकर तो पुलिस की स्पेशल टीम त्रिपाल हटाते ही दंग रह गई
क्योंकि पुलिस तलाशी में उस ट्रक के अंदर 1 फिट ऊपर गिट्टी और नीचे नकली बजरी भरी हुई थी पुलिस ने चालक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उस क्रेशर का खुलासा हुआ जिस पर नकली रेत बनाने का कारोबार चल रहा था पुलिस की स्पेशल टीम ने उक्त जगह शील्ड कर वरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी श्री तोमर ने अनुभागीय अधिकारी अधिकारी राजस्व एसडीएम राघवेंद्र पांडे को प्रतिवेदन भेजकर उक्त जगह पर रखी भारी तादाद में बजरी पर कार्रवाई के लिए कहा है
एसडीओपी श्री तोमर और उनकी टीम के द्वारा छीमक ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से रेत से भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पकड़ी जो चीनोर थाना प्रभारी को हैंड ओवर कर दी गई है
रेत माफियों पर जैसे ही नए एसपी ने शिकंजा कसा है उससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफियाओं ने यह नया तरीका अपनाया है ट्रकों में सबसे ऊपर गिट्टी और उसके नीचे रेत, कितनी बड़ी बात है कि पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक ने के लिए रेत माफिया किस हद तक उतर सकते हैं यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा इस ट्रक के अंदर क्या है
COMMENTS