जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •प्रमुख मंदिरों पर सोशल डिस्टेंस के बीच कार्यक्रम चल रहे हैं पिछोर, कोरोना काल में श्रद्धालुओं ने घर परिवार मे...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•प्रमुख मंदिरों पर सोशल डिस्टेंस के बीच कार्यक्रम चल रहे हैं
पिछोर, कोरोना काल में श्रद्धालुओं ने घर परिवार में ही रहकर जन्माष्टमी मनाई ,जहां बीते वर्षो में भगवान श्री कृष्ण का भव्य जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गोपाल मंदिर से निकलता था वहीं इस बार मंदिर में ही रह कर पूजा-अर्चना संपादित की गई इसके साथ ही प्रमुख कार्यक्रम पिछोर के गोकुल धाम मंदिर रणछोड़ मंदिर रसिक बिहारी मंदिर राम जानकी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पुजारी एवं भक्तों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए की गई इसके साथ ही घर-घर में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की की गूंज के बीच परिवार जनों ने जन्माष्टमी मनाई।
बड़ा ही सुंदर और रोचक पहलू यह रहा कि लोगों ने इस अवसर पर अपने छोटे-छोटे बाल गोपाल को राधा कृष्ण के रूप में सजाया जिन्हें व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे को शेयर किए
कोरोना काल का प्रभाव सभी त्योहारों पर पड़ रहा है ईश्वर से आम जन की यही विनती है जल्द ही यह समय खत्म हो और पूर्व की तरह सनातन संस्कृति के पर्व त्यौहार उसी हर्षोल्लास से मनाए जा सके
COMMENTS