जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •अयोध्या मे भागवान श्री राम के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और कार्यक्रम के बाद कस्बे के मंदिरो मे महोत्सव का महौल ल...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•अयोध्या मे भागवान श्री राम के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और कार्यक्रम के बाद कस्बे के मंदिरो मे महोत्सव का महौल
लाला परिहार
आमोलपठा :-भागवान श्री राम के अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलापूजन के साथ ही सिरसौद सहित देशभर मे महोत्सव सा नजारा था! दोपहर मे टीवी पर पीएम दृरा मंत्रोच्चर के साथ पूजन व दर्शन के दौरन शुभ मुहूर्त मे लोगो ने घरो सहित मंदिरो मे हनुमान चलिसा पाठ भी करवाया साथ ही वही कस्बे मे शिक्षक गजेन्द परमार ने भागवान रामलला के प्रति घर की दीवार पर आपने हाथो से चित्र बना कर रामभाक्तो का मन मुह लिया ! रामलला के चित्र को देखने के लिए लोगों की एक एक भीड एकत्रित हुई और नवयुवाओ ने रामलला के चित्र के साथ खडे होकर सेल्फी लेकर शोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया ! साथ ही दीवार पर बने भागवान रामलला के चित्र के समाने दीप प्रज्वलित कर ! कोरोना मुक्त होने के लिए मनोकामना भी मांगी ! वही दीवार पर बने रामलला के प्रति बने चित्र के संबध मे गजेन्द परमार से भास्कर ने जानकारी ली तो बतया की मे एक गर्वमेट शिक्षक हू और 12 बर्ष की उम्र से पेंटिंग मे रूचि बनी हे ! वही गजेन्द परमार ने बतया की जब मे भागवान रामलला के प्रति दीवार पर चित्रकाला मे व्यस्त था तभी मेरे हाथ आपने आप ही दीवार पर चल रहे थे और तबतक चलते रहे जबकत रामलला का चित्र तैयार नही हो गया जब चित्र बनकर तैयार हुआ तो मै खुद चकेत रह गया की आखिर यह कैसे संभव हुआ गया ! प्रभु रामलाल का चित्र इतना अदभुत बना की कस्बे के लोगों ने शिक्षक की जमकर तरिफ की ! तरिफ से भावुक होकर शिक्षक की आखे नम हो गई !
COMMENTS