जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •म.प्र.काँग्रेस ने शिवपुरी जिले के पिछोर में डॉ.अंबेडकर साहब की प्रतिमा तोड़ने की घटना की कड़े शब्दो मे की निंदा। ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•म.प्र.काँग्रेस ने शिवपुरी जिले के पिछोर में डॉ.अंबेडकर साहब की प्रतिमा तोड़ने की घटना की कड़े शब्दो मे की निंदा।
•घटना के दोषियों पर हो तत्काल कार्यवाही,डॉ. अम्बेडकर साहब की प्रतिमा की ससम्मान हो स्थापना।
शिवपुरी के पिछोर नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा खंडित किये जाने की घटना की मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शिवराज सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि जब से प्रदेश में शिवराज सरकार आयी है, प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग पर अन्याय अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। पहले गुना जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के किसान परिवार के साथ घटित घटना और अब पिछोर नगर में डॉ.अम्बेडकर साहब की प्रतिमा के साथ घटित हुई घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत इस तरीके की घटनाएं घटित कर क्षेत्र का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है जो शिवराज सरकार के असली चेहरे को उजागर करता है। श्री चौधरी ने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए माँग करते हुए कहा है कि घटना के दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर साहब की प्रतिमा को वापस पुराने स्वरुप में ससम्मान स्थापित किया जाकर प्रतिमा की सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये जाये। अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में सड़कों पर उतरेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शिवराज सरकार का होगा।
COMMENTS