जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर नगर पंचायत को चर्चा में बना रहना आम बात हो गई है। नगर पंचायत प्रशासन पर अक्सर मनमानी करने व भ्र...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर नगर पंचायत को चर्चा में बना रहना आम बात हो गई है। नगर पंचायत प्रशासन पर अक्सर मनमानी करने व भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए हैं,शिवपुरी जिले के तह पिछोर मे नगर पंचायत पर इस बार यह आरोप
भ्रष्टाचार के विरोध में पूर्व नपा अध्यक्ष विकास पाठक द्वारा एक आवेदन देकर लगाये गए है उन्होंने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पिछोर वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 12 तक प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र सूची की पुनः जांच हो। पूर्व नपा अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास पाठक द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि जांच समिति द्वारा वार्डो का सही ढंग से परीक्षण नहीं किया गया है तथा जो पात्र है उन्हें पात्र ना करके अपात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता प्रदान कि गई है तथा आरोप लागए की जांच दल द्वारा अपात्र लोगो से पैसा लेकर उनको पात्रता की श्रेणी में रखा गया है। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। नगर पंचायत में यह आलम है कि वहां जो भी सामग्री की खरीदी होती है बिना कोई प्रक्रिया का पालन नहीं हो रही है। ना कोई टेंडर की प्रक्रिया और ना ही कोई नियम कानून जो रहते हैं खरीदी के सब केवल कागजों तक ही सीमित रह गए हैं। नगर पंचायत में सूचना का अधिकार की भी कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है
पूर्व नगर पंचायत विकास पाठक के इनआरोपों के साथ साथ इन दिनों आम चर्चा में जो भ्रष्टाचार का मामला घूम रहा है वह कैमरा खरीदी का है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन केमरों को चार लाख का बताया जा रहा है उनमें 50% के का भ्रष्टाचार किया गया है जो यह बताती है कि उन कैमरोंम की कीमत दो लाख से भी अधिक नहीं है जिनको चलाकर दर्शाया जा कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बिलिंग की गई है
चारों ओर फैला गंदगी का साम्राज्य
पिछोर नगर पंचायत में चारों ओर गंदगी कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है जिस भी वार्ड में जाकर देखो गंदगी चारों तरफ नजर आ रही है इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण पिछोर की सबसे अच्छी कॉलोनी कही जाने वाली गोकुलधाम में चारों ओर मल मूत्र बहता हुआ देखा जा सकता है सड़क पर चलने के लिए जगह नहीं है मल की गंदगी के कारण सड़क चलते लोगों को उकाई आ जाती है कॉलोनी में नाली सड़क की कोई व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है चारोऔर गड्ढों में पानी पूरी तरीके से भरा हुआ है बरसात के दिनों में मच्छर नाली सड़कों पर भरे हुए हैं जिससे गंभीर संक्रमण की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है बरसात और रात्रि में घने अंधेरे के बीच जहरीले जहरीले कीड़ों का डर बना रहता है क्योंकि नगर पंचायत के वार्ड अंतर्गत आने वाली इस कॉलोनी में नाली सफाई सड़क की व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है नारकीय जिंदगी जी रहे हैं गोकुलधाम के वासी
आरोप गंभीर हैं-- सुनील शर्मा
पिछोर विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विकास पाठक द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता बताते हुए कहा की यह जांच का विषय है पिछोर नगर पंचायत भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है चारों ओर गंदगी फैली हुई है तथा इसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए कोविड 19 का प्रकोप थोड़ा कम होने के बाद मैं स्वयं तथ्यों को इकट्ठा कर लोकायुक्त में केस पंजीबद्ध कराऊंगा
COMMENTS