जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित राज्य के कई जिलों में बाढ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से पूरा शहर डूब गया है. भारी बारिश के बाद नदियों में उफान से सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. राज्य में स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न इलाकों से लोगों को बचाने के लिए सेना और NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाला.
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बाढ़ (flood) के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ की स्थिति के बारे में सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी भी दी है. सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और बचाव का कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश के 9 जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अब तक 7000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है.
शिवराज सिंह ने कहा कि सीहोर जिले के सोमालवाड़ा में फंसे सभी भाई-बहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं, एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन रायसेन के भौंती गांव में भी किया जाएगा. राज्य की जनता को सांत्वना देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि रायसेन के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोग परेशान ना हों. हम सभी को सुरक्षित निकाल लेंगे.
COMMENTS