जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भोपाल, मध्य प्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले र...
भोपाल, मध्य प्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल के बीच सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं को राहत की खबर दी है जहां अब मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके लिए सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए 'सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार कर रही है जिससे योजना के लिए अलग से पंजीयन ना कराना पड़े।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने दी युवाओं को ये खुशखबरी
इस संबंध में, बीते दिन स्वतंत्रता दिवस पर मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में ध्वजारोहण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने बात कही है जिसमें कहा कि, जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है।
सरकारी भर्तियों के अलावा निजी क्षेत्र में भी खोलेंगे अवसर
साथ ही आगे कहा कि, सरकारी भर्तियों के लिये अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे। जिसके साथ विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगा। इसके अलावा बताया कि, राजधानी भोपाल में सिंगापुर की सहायता से लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से एक कौशल विकास केन्द्र बनाया जा रहा है।
COMMENTS