जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... इंदौर । उपचुनाव की राजनीतिक दावबाजी के साथ सट्टा बाजार की खनक भी सुनने को मिलने लगी है । सट्टा बाजार ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
इंदौर। उपचुनाव की राजनीतिक दावबाजी के साथ सट्टा बाजार की खनक भी सुनने को मिलने लगी है । सट्टा बाजार में जो सौदे हो रहे है उनमें घोड़े की दौड़ में भाजपा के 12 लगाने के ओर 14 खाने का भाव बराबरी का है। बाज़ार की हवा में 1500 से 2000 की हार जीत की सीटों में सुरखी , सुवासरा , ग्वालियर पूर्व , ओर हाटपिपलिया आगर के सौदे हो रहे है । इसका भाव 80 पैसे है। सबसे ज्यादा दबाव वाला सौदा इंदौर की सांवेर विधानसभा का है । यहां सिलावट 1रुपया 20 पैसे और प्रेमचंद गुड्डू के भाव 80 पैसे है । यहां सौदे में गुड्डू के लगाइवाल बहुत आ रहे है । सौदा काटने के आभाव में बुकी धोड़े दौड़ वालो के साथ ही गुड्डू की जीत का सौदा ले रहे है। केवल गुड्डू जीत का कोई सौदा बुकी लेने से बच रहा है। बाज़ार के रुख में भाजपा के 12 घोड़ो की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है । लेकिन कांग्रेस के 10 घोड़ो का भाव 20 पैसे है । इस सौदे की भी बाजार में बूम है। हालांकि अभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है । लेकिन घोड़ो को दौड़ाने का खेल आरम्भ है। रतलाम जावरा मुम्बई इंदौर के सटोरियों में आईपीएल के अलावा उपचुनाव घोड़े दौड़ने का खेल पर आर्थिक दांव खेले जा रहे है।
COMMENTS