जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... पिछोर भोंती थानांतर्गत ग्राम पिपारा में खेत पर काम करने गई युवती 6 दिनसे लापता है। प्राप्त जानकारी अ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
पिछोर
भोंती थानांतर्गत ग्राम पिपारा में खेत पर काम करने गई युवती 6 दिनसे लापता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनेश पाल उम्र 30 वर्ष ने दिनांक 4 सितंबर को थाने जाकर रिपोर्ट कराई है कि दिनेश की पत्नी उम्र 28 वर्ष अपने दोनों लड़कों के साथ दिनांक 3 सितम्बर को अपने खेत पर काम करने गई थी और मैं बकरियां चराने गया था। जब शाम को मैं खेत पर पहुंचा तो मुझे मेरी पत्नी ममता खेत पर नहीं मिली जब मैंने अपने दोनों लड़कों से पूछा तो उन्होंने बताया कि मम्मी दोपहर 2 बजे गांव चली गई थी फिर मैंने गांव व आसपास रिश्तेदारों में व मायके फतेहपुर में भी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। तथा दिनेश पाल ने भोंती पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी ममता कि लापता की रिपोर्ट दिनांक 4/09/2020 को करा दी थी तब से अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
COMMENTS