जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... • सभी प्रशासनिक अधिकारी हुए भावुक •एकता के सूत्र में बधे रहें दिया संदेश पिछोर। पिछोर अनुभाग में एस...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•सभी प्रशासनिक अधिकारी हुए भावुक
•एकता के सूत्र में बधे रहें दिया संदेश
पिछोर। पिछोर अनुभाग में एसडीएम के रूप में पदस्थ रहे उदय सिंह सिकरवार का स्थानांतरण भिंड होने से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुध ना नर्सरी पर विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया एसडीओपी देवेंद्र कुशवाहा नगर निरीक्षक अजय भार्गव द्वारा पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग को एकता के सूत्र में बधने का संदेश दिया तहसीलदार दीपक शुक्ला नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया एवं ज्योति लक्षकार द्वारा एसडीएम सर के कुशल नेतृत्व में बहुत कुछ सीखने को मिला शीघ्र कार्य करने का पुन: अवसर मिले ऐसी भावना व्यक्त की एसडीएम उदय सिंह सिकरवार द्वारा सभी मौकों पर कर्मचारियों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने पर समस्त स्टाफ की सराहना की नवागत एसडीएम के अार चौकी कर द्वारा सबको एक साथ मिलकर कार्य कर शांति व्यवस्था बनी रहे एवं शासन प्रशासन के नियम आदेशों का पालन समय पर किए जाने की प्राथमिकता पर प्रकाश डाला विदाई समारोह के प्रतीक चिन्ह के रूप में वीरांगना महारानीलक्ष्मी बाई की मूर्ति प्रतीक स्वरूप प्रदान कर एसडीएम सिकरवार सर सदा ऊर्जा से भरे रहें एवं आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे रीडर अमित जैन द्वारा ऐसी भावना व्यक्त की चित्रांशश्रीवास्तव द्वारा विदाई समारोह के अंत में आभार व्यक्त करते ही सभी प्रशासनिक अधिकारी भावुक हो गए आंखों में अश्रु धारा बहने लगी पिछोर एसडीएम सिकरवार का विदाई समारोह सानंद संपन्न हुआ
अतुल जैन
COMMENTS