जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... • पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खोला घोषणाओं का पिटारा ब्रेकिंग न्य...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खोला घोषणाओं का पिटारा
ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर- बड़ामलहरा में होने वाले उपचुनाव का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक मंच पर बैठकर फूंका चुनावी बिगुल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कमलनाथ पर साधा निशाना बोले कभी खेतो पर नही गए कमलनाथ,किसानों की हालत मैंने देखी,कलेक्टर को मंच पर बुलाकर से दिए फसलों के सर्वे के निर्देश,सभी को मिलेगी राहत राशि,यह कमलनाथ की सरकार नही,यह उमा दीदी की भाजपा की सरकार है,जो किसानों के हितों में कार्य करेगी,कमलनाथ पर शिवराज का बडा आरोप छतरपुर मे घोषित मेडिकल काँलेज को कमलनाथ ने निरस्त कर दिया,केन बेतवा परियोजन जल्द पूरी होगी,एमपी सहित यूपी के कई जिलों को मिलेगा पानी,बकस्वाहा मे हीरा उत्खनन परियोजना मे 75 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार की घोषणा शिवराज सिंह ने की साथ ही उमा भारती ने शिवराज की मंच से की तारीफ, बोली जितनी अच्छी सरकार शिवराज ने चलाई ,उतनी अच्छी सरकार मै भी नही चला सकती थी उमा भारती ने काग्रेस पर किया तंज बोली जिन्होने राम के नाम पर बीजेपी सरकार गिराई ,वह राम राम का नाम ले रहे है,वही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने 15 महीने मे बंटाधार किया ,इस वजह प्रधुन्न सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल हुये,सीएम की सभा स्थल पर किसानो ओर ओबीसी महासभा का हंगामा,खराब फसल दिखाकर की हूटिंग,मंच पर मौजूद थे सीएम और उमा भारती,गोपाल भार्गव ने कहा
ऐसा क्षेत्र आजादी के बाद से यह क्षेत्र पिछडा रहा,डकैतों का वर्चस्व रहा है,उन्होंने डकैतों के नाम भी गिनाए,भविष्य में पूरे देश में यह क्षेत्र सर्वाधिक विकसित होगा,मेरे घर से आजतक कोई खाली हाथ नहीं गया,कांग्रेस अब समाप्त हो रही है,प्रद्युम्न सिंह ने समझदारी का काम किया है।उमा भारती बोली बड़ामलहरा से 2 विधायक चुनिए एक प्रदुम्न और दूसरा मुझे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह में भी जनता से की अपील भारी मतों से प्रदुमन सिंह और भाजपा को जिताएं।
सुबोध त्रिपाठी पत्रकार
COMMENTS