जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... रीवा। लॉकडाउन के दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाले उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा पर गिरी गाज सी...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
रीवा। लॉकडाउन के दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाले उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा पर गिरी गाज सीआईडी जांच में पाए गए दोषी,,, रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने कार्रवाई करते हुए लगाया ₹2000 का अर्थदंड,,,, पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई पूरी होने के बाद गृहजिला से हटाते हुए सीधी के लिए तबादला कर दिया है । आपको बता दें कि बीते 27 जुलाई को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर में दुकान बंद होने के बावजूद रमेश सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत जबरिया कार्यवाही की गई थी,,, इस दौरान डीएसबी शाखा में पदस्थ एसआई सतीश मिश्रा द्वारा रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस महानिदेशक से की थी इसके बाद सीआईडी को जांच सौंपी गई,,,इस जांच में पाया गया कि उप निरीक्षक द्वारा अपने आपको सीआईडी का अधिकारी बता मारपीट की व शासकीय कार्य में बाधा डालने का झूठा मामला भी विश्वविद्यालय थाने में दर्ज करवा दिया गया था। वही अब जांच पूरी हो गई है जिसके बाद से विश्वविद्यालय के पुलिसकर्मियों पर भी जल्द हो कार्यवाही हो सकती है।
COMMENTS